International women’s day अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झिलमिला में स्नेह सम्मेलन का आयोजन

International women's day

International women’s day अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर झिलमिला में स्नेह सम्मेलन का आयोजन

 

International women’s day सरायपाली – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड क्रमांक- 9 ,झिलमिला बस्ती में विगत दिनों एक स्नेह सम्मेलन का आयोजन किया गया । जिसमें झिलमिला ग्राम के अनेकानेक महिलाएं एवं समाज सेवक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में नियोजित अहिल्या बहन ने सर्वप्रथम ब्रह्म स्वरूप ओम के तेल चित्र पर पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

इस अवसर पर बहिन अहिल्या ने मातृ शक्ति एवम जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि आज के भागमभाग जीवन में उसी का जीवन सफल है जो सेवा में तथा परोपकार में प्रवृत्त रहता है ।नैतिक ,सामाजिक ,भौतिक तथा आत्मिक उन्नति के लिए सेवा का मार्ग अपनाना मनुष्य मात्र का धर्म एवं कर्तव्य है।

International women’s day  सेवा द्वारा व्यक्ति जब सबमें अपनी आत्मा को ही देखने का अभ्यास कर लेता है तो अपनी आध्यात्मिक मंजिल के निकट पहुंच जाता है। सेवा साधना के द्वारा जहां व्यक्तित्व का विकास होता है वहीं उसे आध्यात्मिक लक्ष्य की प्राप्ति भी होने लगती है।इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने भी वर्तमान में समाज में व्याप्त कुरीतियां,नारियों के प्रति हो रहे अत्याचार ,बलात्कार, शोषण तथा अनैतिक आचरणों के प्रति चिंता जाहिर की एवम उसको मिटाने के लिए संकल्प लिया ।अंत में स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायपाली के व्यवस्थापक दीदी  सरिता साहू ने आभार व्यक्त किया ।

Saraipali Saraswati Shishu Mandir सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने नवोदय विद्यालय का किया शैक्षणिक भ्रमण

सभी सुखी हों ,सभी निरोग हों ,सभी अच्छाई को देखें तथा कोई भी दुख का भागी ना हो ,की भावना से सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चित दुख भाग भावेत ।इस मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU