International Women’s Day प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर दंतेवाड़ा जिले के पात्र महिलाओं के खाते में राशि का किया गया अंतरण

International Women's Day

International Women’s Day प्रधानमंत्री के द्वारा वर्चुअल रूप से जुड़कर दंतेवाड़ा जिले के पात्र महिलाओं के खाते में 5 करोड़ 49 लाख रूपये की राशि का अंतरण किया गया 

 

International Women’s Day दंतेवाड़ा । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में 10 मार्च को जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिला मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय एवं नगरीय निकायों में आयोजित कार्यक्रमों से सीधे वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित किया और हितग्राहियों से बात भी किया ।

 

इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 54 हजार 9 सौ महिलाओं के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया गया । जिसमें अंतरण की राशि 5 करोड़ 59 लाख रूपये सीधे उनके खाते में डाला गया।
जिला मुख्यालय के सभी विकासखंड में दोपहर 1 बजे आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्थानीय विधायक चैतराम अटामी शाहिद अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वारंजन, एसडीएम जयंत नाहटा और अन्य अधिकारी शामिल हुए ।

 

Prime Minister Narendra Modi महतारी वंदन सम्मेलन में उत्साह से सराबोर महिलाओं के खिले चेहरे
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश की जनता को दी गई गारंटी को पूरा करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में 01 मार्च 2024 से नवीन महतारी वंदन योजना लागू की गई है। योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की पात्र विवाहित महिलाओं को एक-एक हजार रूपए की मासिक वित्तीय सहायता दी जाएगी। इस प्रकार महिलाओं को 12 हजार रूपए वार्षिक प्राप्त होगा। योजना के तहत 10 मार्च को पहली बार सहायता राशि दी जाएगी। इससे लगभग 54 हजार 9 सौ महिलाओं महिलाएं लाभान्वित हुए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU