international cricket council : ICC का नया निर्देश अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैचों से बाहर होंगी ट्रांसजेंडर महिलाएं

international cricket council :

international cricket council ICC का नया निर्देश अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैचों से बाहर होंगी ट्रांसजेंडर महिलाएं

 

international cricket council  नई दिल्ली।  अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नई नियमावली के तहत ट्रांसजेंडर महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला मैचों में खेलने से रोक दिया है। किसी भी खिलाड़ी को जो पुरुष पराधीनता का सामना कर चुका है, उसे किसी भी सर्जरी या उपचार के बावजूद महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पात्र नहीं माना जाएगा।

सितंबर में, कनाडा की डेनिएल म्गाहे ने एक अधिकृत अंतरराष्ट्रीय खेल में ट्रांसजेंडर क्रिकेटर बनी थीं। इस नियम का परिचय उनके समय के बाद हो रहा है।

World Trade Fair begins दिल्ली के प्रगति मैदान भारत मंडपम में विश्व व्यापार मेले की शुरुआत, देखिये Video

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यह भी कहा है कि ये नए निर्देश दो साल के भीतर पुनः समीक्षण किए जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU