Inspector General of Police Surguja : 30 दिवसीय पी.पी.कोर्स कर रहे जवानों को साइबर से संबंधी दिए गुर एवं वृक्षारोपण किया

Inspector General of Police Surguja

हिंगोरा सिंह

Inspector General of Police Surguja सरगुजा रेंज आईजी पहुंचे पी.टी.एस. मैनपाट

Inspector General of Police Surguja अंबिकापुर, सरगुजा ! पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट का दौरा किया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार मिंज पीटीएस मैनपाट द्वारा पुष्पगुच्छ भेटकर सम्मानित किया गया तत्पश्चात 30 दिवसीय विभागीय पदोन्नति पी.पी.कोर्स प्रशिक्षण के लिए आए प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक हेतु रेंज के जिलों से कुल 41 प्रधान आरक्षक/महिला प्रधान आरक्षकों के बारे में सामान्य जानकारी से अवगत कराया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग ने अपने उद्बोधन में वर्तमान समय में हो रहे साइबर क्राईम से बचने के संबंध में तकनीकी ज्ञान देते हुए बीट प्रणाली को सशक्त बनाने स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप तैयार करने जिससे घटना की प्रथम सूचना अविलंब पुलिस तक मिल सके सूचना तंत्र को मजबूत करने व विवेचना में गुणवत्ता लाने के दिशा में कार्य करने के लिए जोर देते हुए उन्हें अपने अनुभव के बारे में बतलाया जिससे अपराध प्रभावी नियंत्रण हो सके,व घटना घटित होने के पूर्व जागरूकता लाने एवं कार्रवाई किए जाने से उस पर रोक लगा सके।

आईजी गर्ग ने सभी प्रशिक्षणाथियों को बोले की आप सब ने अपनी विवेचना संबंधी जानकारी नियमावली में विशेष रुचि रखते हुए अपनी प्रशिक्षण प्रक्रिया पूरी करें, किसी भी अपराध की विवेचना का प्रारंभिक जांच एक विवेचक के द्वारा किया जाता है उसकी गुणवत्ता के आधार पर ही न्यायालय में फैसला सुनाया जाता है हमे पूरा उम्मीद और विश्वास है कि आप सभी अपने प्रशिक्षण के दौरान सीखे हुए गुण एवं विवेचना संबंधी जानकारी को भली भांति-भांति एवं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करेगें।

आईजी गर्ग ने अपने संवाद में विवेचकों को न्याय की रीढ़ है बताते हुए कहा कि ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठ होना किसी के दबाव में आकर किसी निर्दोष, निर्धन, व्यक्ति को वेवजह परेशान न किया जाय। किसी भी प्रकरण में लापरवाही न बरतें अपनी पहचान आप सभी अपने थाना क्षेत्र में कार्य करके लोगों से मधुर संबंध स्थापित करने में सफलता हासिल करने का सुझाव दिए।

पी.टी.एस.मैनपाट में रेंज आईजी द्वारा किया गया वृक्षारोपण

Jagdalpur Medical College Dimrapal : प्रोफेसर क्वार्टर में स्टाफ नर्स का कब्जा, अधिकारी परेशान, बिना बताए ताला तोड़  घर में किया प्रवेश

रेंज आईजी श्री राम गोपाल गर्ग द्वारा पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय मैनपाट में वृक्षारोपण किया गया l उक्त दौरान पी.टी.एस. मैनपाट पुलिस अधीक्षक श्री राज कुमार मिंज सहित पी.टी.आईं एवं ट्रेनिंग सेंटर के समस्त स्टॉफ व पी.पी. कोर्स कर रहे जवान मौजूद रहे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU