India भारत में नए अमीर और उनकी दौलत

India

अजय दीक्षित

India भारत में नए अमीर और उनकी दौलत

India डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट के बावजूद इस साल शीर्ष-100 भारतीय अमीरों की कुल संपत्ति में 25 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। उनकी संपत्ति बढक़र 800 अरब डॉलर पहुंच गई है । वहीं, देश के शीर्ष 10 अमीरों की दौलत 385.2 अरब डॉलर है । फोर्बस इण्डिया की ओर से 2022 के लिए जारी 100 अमीर भारतीयों की सूची के मुताबिक, इस साल डॉलर के मुकाबले रुपया 10 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है ।

इसके बावजूद इनकी संपत्ति में बढ़ोतरी हुई है । शीर्ष-100 अमीरों की संपत्ति में देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी और सूची में दूसरे स्थान पर काबिज मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी करीब 30 फीसदी है ।

शापूर मिस्त्री: 14.2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 13वें स्थान पर हैं । शापूरजी पलोनजी समूह की जिम्मेदारी अब इनके हाथ में हैं।

India रेखा झुनझुनवालाछ: 5.9 अरब डॉलर की संपत्ति । सूची में 30वें स्थान पर। पति राकेश झुनझुनवाला की मौत के बाद सूची में जगह मिली है।

फाल्गुनी नायर: निवेश बैंकर की नौकरी छोड़ नायका की शुरुआत की। 4.08 अरब डॉलर संपत्ति । सूची में 44वें स्थान पर ।
India रवि मोदी मान्यवर ब्रांड वाली वेदांत फैशंस की शुरुआत की। 3.75 अरब डॉलर के साथ सूची में 50वें स्थान पर ।
नेहल वकील: 5.2 अरब डॉलर के साथ 36वें स्थान पर । भाई अभय और अमर वकील की मौत के बाद एशियन पेंट्स की बागडोर इनके हाथ में ।
India  सत्यनारायन नुवल: सोलर इण्डस्ट्रीज इंडिया के मालिक 3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 72वें स्थान पर हैं । पहले एक्सप्लोसिव बेचते थे ।

India  निर्मल भिंडा ऑटो पार्ट्स बनाने वाली यूएनओ मिंडा के सीएमडी हैं । 2.6 अरब डॉलर संपत्ति के साथ 78वें स्थान पर हैं ।

India  रफीक मलिक: मल्टी-ब्रांड फुटवियर कंपनी मेट्रो ब्रांड्स के मालिक। 2.22 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 89वें स्थान पर हैं। वेणु श्रीनिवासन: टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन एवं एमडी । 2 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ सूची में 98वें स्थान पर हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU