Indian Navy warship INS Sumitra सुमित्रा ने समुद्री लुटेरों से बचाया ईरानी जहाज

Indian Navy warship INS Sumitra

Indian Navy warship INS Sumitra ईरानी नौका को समुद्री लुटेरों से बचाया भारतीय युद्धपोत ने

Indian Navy warship INS Sumitra नयी दिल्ली ! भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस सुमित्रा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समुद्री लुटेरों के कब्जे से ईरान की एक नौका को छुड़ा लिया तथा बंधक बनाये गये 17 नाविकों को भी सुरक्षित बचा लिया।

Indian Navy warship INS Sumitra आईएनएस सुमित्रा ने ईरान के ध्वज वाली नौका से लुटेरों के कब्जे में घिरने का संदेश मिलते ही मानक प्रक्रिया के अनुसार तुरंत कदम उठाते हुए कार्रवाई की और नौका को घेर लिया। नौसैनिकों ने लुटेरों को खदेड़कर नौका को उनके कब्जे से छुड़ा लिया तथा बंधक बनाये गये सभी 17 नाविकों को भी रिहा कराया।

Rashtriya Janata Dal नौकरी के बदले जमीन मामले में ईडी ने लालू से की पूछताछ

नौसेना के जांबाजों ने नौका की पूरी तरह जांच की और फिर उसे उसके गंतव्य पर रवाना कर दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU