Indian Farmer’s Union राजधानी में भारतीय किसान यूनियन बैठक आयोजित, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि दी गई

Indian Farmer's Union

Indian Farmer’s Union राजधानी में भारतीय किसान यूनियन बैठक आयोजित, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि दी गई

 

Indian Farmer’s Union दंतेवाड़ा !  भारतीय किसान यूनियन छत्तीसगढ़ के सक्रिय कार्यकर्ताओं का बैठक 03 मार्च 2024 को प्रदेश अध्यक्ष संजय पंत की अध्यक्षता में रायपुर में सम्पन्न हुआ। बैठक की शुरूआत आंदोलनों में हुए शहीदों को मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई जिसमें रायपुर, गरियाबंद, अम्बिकापुर, बेमेतरा, बस्तर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव, कांकेर जिलों से जिला अध्यक्ष, जिला संयोजक सहित 31 सक्रिय साथी उपस्थित रहे।

बैठक में किसान आंदोलन की राष्ट्रीय एवं राज्य की परिस्थितियों के ऊपर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही राज्य में जल, जंगल, जमीन और पर्यावरण बचाने के लिए जारी आंदोलनों जैसे बस्तर संभाग की आंदोलन, हसदेव आंदोलन, नया रायपुर प्रभावित, गेल इंडिया पाईप लाइन प्रभावित किसानों का आंदोलन आदि के साथ एकजुटता कायम करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांगठनिक विकास एवं मजबूती पर जोर दिया गया।

Indian Farmer’s Union  विस्तार से चर्चा पश्चात बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए हैं-

1. भारतीय किसान यूनियन प्रदेश इकाई की बैठक प्रत्येक तीन महीने में एक बार होगी यानी कि साल में चार बार बैठक होगी जो राज्य के किसी भी जिलों में आयो5 हो सकती है। इन तीन महीनों में सांगठनिक समन्वय व आवश्यक कार्यक्रम बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की कोर टीम अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव व प्रदेश प्रभारी आपस में तात्कालिक बैठक व चर्चा कर निर्णय लेंगे।

2. प्रत्येक जिलों के तीन व बड़े जिलों के चार ब्लॉकों में सदस्यता अभियान 30 अप्रैल 2024 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे जिसके लिए महासचिव द्वारा सदस्य्ता पर्ची का वितरण जिला अध्यक्षों/ संयोजकों को किया गया है। वार्षिक सदस्य्ता शुल्क दस रुपये है जिसमें से प्रति सदस्य 2 रुपये जिला कमेटी और 2 रुपये प्रदेश कमेटी को भेजना है बाकी 6 रुपये ब्लॉक कमेटी के पास रहेगी।

3. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 14 मार्च 2024 को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली किसान मजदूर महापंचायत में शामिल होने वाले साथियों की सूची महासचिव के पास 8 मार्च 2024 तक अनिवार्य रूप से भेजना होगा जिसका मोबाइल नंबर 8959666036 है। 12 मार्च को रायपुर से रवाना होंगे। कहाँ से कब व कैसे जाना है इसकी जानकारी 10 मार्च तक दे दी जाएगी।

4. बाबा महेन्द्र सिंह टिकैत के पुण्यतिथि 15 मई 2024 को प्रदेश में मनाने का निर्णय लिया गया है।

5. राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत जी 17 अप्रैल को छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे 18 अप्रैल को कोण्डागांव शादी समारोह में भाग लेंगे। 19 अप्रैल को बस्तर संभाग के कौन से आंदोलन स्थल पर जा सकते हैं इसकी सूचना अध्यक्ष द्वारा प्रदान की जाएगी।

korba latest news ब्रम्हा बाबा आज भी हम सबके सम्मुख : द लाईट ए जर्नी विदिन मूवी शो का हुआ भव्य शुभारंभ

6. राजधानी रायपुर में भारतीय किसान यूनियन का कार्यालय खोलनी है और वित्तीय प्रबंधन के संबंध में कोर टीम चर्चा कर शीघ्र निर्णय लेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU