Indian Culture Knowledge Test भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण 7 अप्रैल को

Indian Culture Knowledge Test

Indian Culture Knowledge Test भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण 7 अप्रैल को

Indian Culture Knowledge Test सक्ती !  गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2023-24 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक राधेश्याम चंद्रा ने बताया कि जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह 7 अप्रैल 2024 रविवार को गायत्री शक्तिपीठ सक्ती में प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी |

जिसमें जिला सक्ती के अन्तर्गत ब्लॉक डभरा, मालखरौदा सक्ती एवं जैजैपुर के कक्षा 5 वीं से 12 वी तक प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा तथा छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर सक्ती से द्वितीय स्थान प्राप्त शिवम साहू / महेश साहू, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सक्ती एवं डभरा से तृतीय स्थान पर कु. सीमा / ललित, शास. हाई स्कूल बालपुर से उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा|

Apache Helicopter ladakh लद्दाख में आपात लैंडिंग के दौरान अपाचे क्षतिग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

Indian Culture Knowledge Test इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ सक्ती के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजकुमार पटेल ने सभी छात्र- छात्राओं एवं उनके पालकों/ अभिभावकों तथा गायत्री परिवार के परिजनों को कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU