India-Bangladesh International Border : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी में तैरते मिले 300 से ज्यादा मोबाइल, अलर्ट मोड पर बीएसएफ

India-Bangladesh International Border : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी में तैरते मिले 300 से ज्यादा मोबाइल, अलर्ट मोड पर बीएसएफ

India-Bangladesh International Border : भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नदी में तैरते मिले 300 से ज्यादा मोबाइल, अलर्ट मोड पर बीएसएफ

India-Bangladesh International Border : मालदा। पश्चिम बंगाल के मालदा में तैनात बीएसएफ के जवानों के एक नदी में 300 से ज्यादा मोबाइल मिलने से उनके होश उड़ गए.

Also read  :Heavy Rain In UP : यूपी में बाढ़ से 34 लोगों की मौत, 45 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह स्कूल बंद

India-Bangladesh International Border : बीएसएफ ने मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल बरामद किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,

उन मोबाइलों की संख्या 317 है, जिन्हें केले के डंठल से प्लास्टिक के कंटेनर में बांधकर तस्करी की जा रही थी. इन मोबाइल की कीमत 38 लाख रुपये से भी ज्यादा है.

पानी में बहते कंटेनर में मिला मोबाइल

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम बीएसएफ की 70वीं कोर ने दक्षिण बंगाल सीमा के अंतर्गत एक सीमा चौकी लोधिया के पास पगला नदी में तैर रहे 317 मोबाइल फोन जब्त किए. दरअसल, जवानों ने देखा कि नदी में केले के तनों से बंधे प्लास्टिक के कुछ कंटेनर बांग्लादेश की तरफ बह रहे हैं.

इसके बाद जवानों ने तुरंत उन कंटेनरों को बाहर निकाला। जब इन कंटेनरों को खोला गया तो उसमें अलग-अलग कंपनियों के 317 मोबाइल फोन मिले। इनकी कीमत 38.83 लाख रुपये बताई जा रही है.

बीएसएफ ने जब्त माल पुलिस को सौंपा

70वीं बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर के मुताबिक उन्हें इस संबंध में खुफिया जानकारी मिली थी. जब्त माल को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अंग्रेजी बाजार पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है।

उन्होंने कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ सख्त कदम उठा रही है। बड़ी संख्या में तस्कर पकड़े जा रहे हैं और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है.

39 लाख के मोबाइल पहले भी पकड़े गए थे

बता दें कि इससे पहले सितंबर में मालदा में ही सुखदेवपुर सीमा चौकी के पास करीब एक दर्जन लोगों को पकड़ा गया था. उनके पास से आठ बैग बरामद किए गए, जिनमें से 39 लाख रुपये मूल्य के 359 मोबाइल फोन जब्त किए गए।

बता दें कि तस्करी पगला नदी के रास्ते मालदा सीमा पर होती है। यहां से केले के तनों में बंधा सामान नदी के पानी में फेंक दिया जाता है, जो बड़े आराम से बांग्लादेश पहुंच जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU