Inauguration of banquet  न्योता भोज का शुभारंभ बलौदाबाजार से, कलेक्टर एवं सीईओ ने अपने हाथों से बच्चों को परोसा भोजन

Inauguration of banquet  

Inauguration of banquet स्वर्गीय  दामोदर प्रसाद गुप्ता जी के स्मृति में पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता ने कराया बच्चो को भोजन

 

 

Inauguration of banquet बलौदाबाजार !  कलेक्टर ने किया आग्रह आम नागरिक भी मनाएं स्कूली बच्चों के साथ जन्मदिन करेंगे सम्मानित हमारे संस्कृत सुभाषित वाक्यों में शुभस्य शीघ्रम की बात कही जाती है अर्थात शुभ कार्य में शीघ्रता की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने न्योता भोजन के लिए दिशा निर्देश जारी किए थे कि अपने जन्मदिन पर स्कूली बच्चों के साथ समय बताएं।

उनके साथ भोजन करें। इस शुभ कार्य के लिए पहल करते हुए स्वर्गीय  दामोदर प्रसाद गुप्ता  के जन्मदिवस की स्मृति में उनकी पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता ने आज शासकीय रघुनाथ प्रसाद केसरवानी उत्तर बुनयादी प्राथमिक शाला मे स्कूली बच्चों को न्योता भोज दिया।

 

Inauguration of banquet इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने अपने हाथों से बच्चों को भोजन परोस कर जिले में इस योजना का विधिवत शुभारंभ किया। बच्चो को पंगत में बैठाया गया और वन बाई वन थाली लगाई। उसके बाद पूडी, सब्जी, दाल,पुलाव और खीर परोसा,यहीं नही वे बच्चों के पास जाते रहे और उनकी पसंद पूछकर व्यंजन को फिर से परोसा और अंत में बच्चों को केला भी खिलाया गया।

उनके साथ समाजसेवी विजय केसरवानी जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,जिला शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन, नगरपालिका अधिकारी भोला सिंह ठाकुर ने भी भोजन परोसा। कलेक्टर एवं सभी अधिकारी एवं अतिथियों ने स्कूली बच्चों के बीच बैठकर भोजन किया। भोजन करते समय बच्चों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी।

 

कलेक्टर ने अधिकारीगण और आम नागरिकों से आग्रह करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन क्षण को स्कूल के बच्चों के साथ मनाएं। उन्हें इसी प्रकार से न्योता भोज देें। उन्हें इस प्रकार का भोजन करा सकते है या उनके भोजन में पौष्टिक भोज्य पदार्थ शामिल कर सकते है।

यदि कोई इच्छुक हो तो हमसे संपर्क करें हम हर महीने में उनका पंजीयन कर एक सिस्टम बना देंगे,उन्हें बच्चों के साथ अपनी खुशी बाटने का मौका मिलेगा और हम उन्हें सम्मानित भी करेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर चंदन कुमार ने बच्चो को भोजन कराने वाले स्वर्गीय श्री दामोदर प्रसाद गुप्ता जी कीे पत्नी कृष्णा देवी गुप्ता का शाॅल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान कराया। यह प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर यह आयोजन किया गया। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चों के खानपान में पोषण आहार की मात्रा बढ़ाने “न्योता भोजन’’ की अभिनव पहल की जा रही है।

 

Inauguration of banquet केसरवानी परिवार प्रत्येक माह के शुक्रवार को करायेगा भोजन

 

Jagdalpur Latest Today News पैनल के सदस्यों द्वारा जघन्य अपराध प्रकरणों का किया गया निर्धारण

 

 

योजना से प्रभावित होकर विजय केसरवानी के परिवार ने बताया कि शासकीय रघुनाथ प्रसाद केसरवानी उत्तर बुनयादी प्राथमिक शाला में प्रत्येक माह के शुक्रवार को हमारे परिवार द्वारा बच्चों को पूरक भोजन प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल के समस्त शिक्षक सहित शिक्षा विभाग के आला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU