Impala platinum mine south africa : दक्षिण अफ्रीका में लिफ्ट दुर्घटना में 11 खनिकों की मौत

Impala platinum mine south africa :

Impala platinum mine south africa दक्षिण अफ्रीका में लिफ्ट दुर्घटना में 11 खनिकों की मौत

Impala platinum mine south africa जोहान्सबर्ग ! दक्षिण अफ्रीका के उत्तर पश्चिम प्रांत रस्टेनबर्ग में इम्पाला प्लैटिनम खदान में सोमवार को लिफ्ट दुर्घटना में 11 खनिकों की मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्थानीय टेलीविजन चैनल ईएनसीए की एक रिपोर्ट में कहा गया,“खनिकों को शाफ्ट से ऊपर और नीचे ले जा रही एक लिफ्ट अप्रत्याशित रूप से 200 मीटर नीचे गिर गई।”

खनन कंपनी के प्रवक्ता जोहान थेरॉन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 88 खनिक वाहन पर सवार थे।

Impala platinum mine south africa कंपनी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि वाइन्डर रस्सी से जुड़ी सुरक्षा घटना सोमवार दोपहर इम्पाला रस्टेनबर्ग में उसके 11-शाफ्ट ऑपरेशन में हुई। बयान में कहा गया है कि रस्सी कर्मियों के वाहन से जुड़ी होती है, जो कर्मचारियों को शाफ्ट के ऊपर और नीचे चढ़ाती है तथा परिवहन में तीन स्तर होते हैं, प्रत्येक में 35 कर्मियों को ले जाने की क्षमता होती है।

Silkyara Tunnel Breaking : सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिको को बाहर निकालने का सिलसिला शुरू : चट्टानों का सीना चीर कर बाहर आए कर्मवीर

कंपनी ने कहा कि घटना की जांच चल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU