मोमबत्ती से लगी घर में आग,महिला जिन्दा जली

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में मंगलवार रात को किराने स्टोर में आग लगने से एक महिला जिन्दा जल गयी। दुकान भी जलकर खाक हो गया। आग की लपटे उठते देख गांव के लोगों ने तुंरत फायर ब्रिगेड को फोन किया और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। गंभीर रूप से झुलसी महिला को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहा उसने अपना दम तोड़ दिया। घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र के कंचनपुर की है।

मिली जानकारी के अनुसार कंचनपुर निवासी दरीना बाई (24) अपने किराने के दुकान में बैठी हुई थी। उसी समय अजय (20) दुकान में पेट्रोल लेने के लिए आता है। दरीना बाई गांव की बत्ती गुल होने की वजह से मोमबत्ती जलाती है और जैसे से ही वह जरीकेन से पेट्रोल निकल रही होती है। उसी समय जरीकेन से मोमबत्ती लगा होने के कारण आग एकाएक भभक उठती। है जरीकेन में रखे पेट्रोल से आग पूरा दुकान में फैल जाता है। दरीना आग बचने के लिए दुकान के एक कोने खड़ी हो जाती है क्योकि आग फैलने के कारण बहार जाने का कोई रास्ता दिखाई नहीं देता।

वही दुकान में खड़े अजय के पैर में भी दरीना के हाथ से पेट्रोल का डिब्बा गिर जाता है और वह डर के डिब्बे को पैर से मारता है तो आग होने वजह से वह भी थोड़ा बहुत झुलस जाता है। दरीना आग के वजह से दुकान में ही रहती है। इसी दौरान दुकान में रखे फ्रीज का कंप्रेशर फट जाता है। और आग भीतर फ़ैल जाती है।

 

दमकल कर्मियों ने आग की लपटों से महिला को निकाला

आग बुझाने के लिए जब दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुँचती है तो सुरक्षा कर्मियों को पता चलता है की महिला अंदर ही फांसी हुई है। आग के लपटों बीच महिला को बचाने के लिए दमकल कर्मी अंदर कहले जाते हैं और महिला को बाहर निकल लेकर आते है , परन्तु महिला बहुत बुरी तरह से झुलस जाती हैं। महिला को आनन फानन में मेडिकल हॉस्पिटल रेफर किया जाता है जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो जाती है।

बताया जा रहा है की महिला दुकान में अकेली थी , उसका पति और एक बेटा भी हैं जो घटना समय बत्ती गुल होने की वजह से गांव में लगे ट्रांसफार्मर के पास गए थे। आग लगने की सुचना पर जब वह घर पहुंचा , तब तक पूरा घर आग के लिपटो से घिरा हुआ था। हादसे में घर और दुकान का सारा समान जल गया।

 

CG Crime: कांग्रेस नेता विक्रम बैस की हत्या में आया नया मोड़…

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU