Horoscope दुःख ईश्वर का प्रसाद है..।

Horoscope

 Horoscope दुःख ईश्वर का प्रसाद है..।

 

 Horoscope जब भगवान सृष्टि की रचना कर रहे तो उन्होंने जीव को कहा कि तुम्हे मृतलोक जाना पड़ेगा,मैं सृष्टि की रचना करने जा रहा हूँ.ये सुन जीव की आँखों मे आंसू आ गए.वो बोला प्रभु कुछ तो ऐसा करो की मैं लौटकर आपके पास ही आऊ.

भगवान को दया आ गई.उन्होंने दो बाते की जीव के लिए. पहला संसार की हर चीज़ मे अतृप्ति मिला दी,कि तुझे दुनिया मे कुछ भी मिल जाये तू तृप्त नहीं होगा.

तृप्ति तुझे तभी मिलेगी जब तू मेरे पास आएगा और दूसरा सभी के हिस्से मे थोडा-थोडा दुःख मिला दिया कि हम लौट कर ईश्वर के पास ही पहुचे. इस तरह हर किसी के जीवन मे थोडा दुःख है.जीवन मे दुःख या विषाद हमें ईश्वर के पास ले जाने के लिए है।

लेकिन हम चूक जाते है.हमारी समस्या क्या है कि हर किसी को दुःख आता है,हम भागते है ज्योतिष के पास,अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के पास.कुछ होने वाला नहीं. थोड़ी देर का मानसिक संतोष बस यदि,दुखो से घबराये नहीं और ईश्वर का प्रसाद समझ कर आगे बढे तो बात बन जाती है।

New delhi breaking राजधानी दिल्ली के ‘भारत मंडपम’ में शुरू होने जा रहा है सबसे बड़ा स्टार्टअप महाकुंभ

 Horoscope  यदि हम ईश्वर से विलग होने के दिनों को याद कर ले तो बात बन जाती है और जीव दुखो से भी पार हो जाता है । दुःख तो ईश्वर का प्रसाद है । दुखो का मतलब है,ईश्वर का बुलावा है । वो हमें याद कर रहा है पहले भी ये विषाद और दुःख बहुत से संतो के लिए ईश्वर प्राप्ति का मार्ग बन चुका है. हमें ये बात अच्छे से समझनी चाहिए कि संसार मे हर चीज़ मे अतृप्ति है और दुःख और विषाद ईश्वर प्राप्ति का साधन है..!!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU