Honda new city : होंडा की न्यू सिटी और न्यू सिटी ई एचईवी लॉन्च

Honda new city

Honda new city होंडा की न्यू सिटी और न्यू सिटी ई एचईवी लॉन्च

 

Honda new city जयपुर !   देश में प्रीमियम कारों की प्रमुख निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने न्यू सिटी (पेट्रोल) और न्यू सिटी ई:एचईवी को भारतीय बाजार में लॉन्च की है।


Honda new city  न्यू होंडा सिटी के लॉन्‍च पर होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और सीईओ ताकुया त्सुमुरा ने कहा कि होंडा सिटी हमारे बिजनेस का सबसे मजबूत स्तंभ है। इन कारों ने भारत में मिड-साइज सेडान सेग्मेंट को नए सिरे से पारिभाषित किया है और अपने 25 साल के गौरवशाली सफर में बहुत कामयाबी हासिल की है।

Honda new city  भारत मॉडल के लिए एक प्रमुख मार्केट है, इसलिए हम नए स्पोर्टी लुक, अत्‍याधुनिक सुरक्षा, कनेक्टिविटी और सुविधा के लिए तमाम नए फीचर्स से लैस न्यू होंडा सिटी को लॉन्च कर काफी उत्साहित है। हमें पक्‍का भरोसा है कि हमारे ग्राहक जोकि अपने वाहन को खरीदने के दौरान में सुरक्षा और पर्यावरण को ज्‍यादा प्राथमिकता देते हैं, न्‍यू सिटी की प्रशंसा करेंगे। होंडा न्यू सिटी के पेट्रोल लाइन-अप में होंडा सेंसिग एप्लिकेशन का विस्तार किया गया है। और सिटी ई:एचईवी में नया ग्रेड पेश किया गया है। यह नए फीचर्स होंडा की सुरक्षा, पर्यावरण के अनुकूल और ईंधन की बचत करने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के वैश्विक विजन से मेल खाते हैं। यह वाहन आज के उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करते हैं।”


न्यू सिटी पेट्रोल और न्यू सिटी ई :एचईवी पूरी तरह सुरक्षा तकनीकों से लैस हैं। इसमें कई ऐक्टिव और पैसिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें सिटी ई :एचईवी में लो स्पीड ईवी मोड में एडवांस्ड कॉम्‍पैटिबिलिटी इंजीनियरिंग™ (एसीई™) एवीएएस (एका‍उस्टिक व्‍हीकल अलर्टिंग सिस्‍टम) शामिल है।

इसमें 6 एयरबैग्स, होंडा लेन वॉच, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, गाड़ी के टायरों में हवा कम होने की चेतावनी, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ, हिल स्टार्ट असिस्ट, लोअर एंकरेज और टॉप टेथर के साथ आईसोफिक्स से पूरी तरह अनुकूल पीछे की सीटें, इमोबिलाइजर और एंटी-थेफ्ट अलार्म समेत कई फीचर्स भी यूजर्स की सुविधा के लिए दिए गए हैं।


इन नई गाड़ियों की कीमत करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए से करीब पचास लाख होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU