History of test cricket बंगलादेश ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत

History of test cricket

History of test cricket बंगलादेश ने दर्ज की टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत

History of test cricket मीरपुर !   नजमुल हुसैन शांतो (146, 124) के दो शतकों की बदौलत बंगलादेश ने शनिवार को एकमात्र टेस्ट में अफगानिस्तान को 546 रन से रौंदकर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

बंगलादेश ने अफगानिस्तान के सामने 662 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में अफगानिस्तान मैच के चौथे दिन गुरुवार को 115 रन पर ऑलआउट हो गयी।

यह इस शताब्दी की सबसे बड़ी टेस्ट जीत भी है। इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 675 रन से (1928) जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 562 रन से (1934) हराया था।

दिन की शुरुआत 45/2 से करने वाली अफगानिस्तान की हार बस औपचारिकता मात्र थी। इबादत हुसैन (22/1) ने नासिर जमाल को आउट कर विकेटों के पतन की शुरुआत की, जबकि शोरिफुल इस्लाम ने लगातार ओवरों में अफसर ज़ज़ई और बाहिर शाह को पवेलियन लौटाया।

तीसरे दिन नाबाद पवेलियन लौटे रहमत शाह और करीम जन्नत को तस्कीन अहमद (37/4) ने आउट किया। रहमत 73 गेंद पर दो चौकों के साथ 30 रन बनाकर अफगानिस्तान के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

Dantewada latest news :विधानसभा आम निर्वाचन -2023 निर्वाचन व्यय निगरानी समिति की बैठक आयोजित |
मेहदी हसन मिराज़ ने अमीर हमज़ा का विकेट निकाला, जबकि तस्कीन ने यमीन अहमदज़ई के रूप में अपना चौथा विकेट लिया। कोहनी में चोट लगने के कारण ज़हीर खान रिटायर हर्ट हुए और अफगानिस्तान की पारी 115 रन पर समाप्त हो गयी।

इससे पूर्व, शांतो ने पहली पारी में शतक जड़कर बंगलादेश को 382 रन तक पहुंचाया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 146 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU