Hindu Rashtradharma Sabha हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा में शंकराचार्य जी के आगमन के पूर्व जामुल मे शुरू हुआ अनुष्ठान, देखिये VIDEO

Hindu Rashtradharma Sabha

रमेश गुप्ता

 

Hindu Rashtradharma Sabha हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा में शंकराचार्य जी के आगमन के पूर्व जामुल मे शुरू हुआ अनुष्ठान

 

 

Hindu Rashtradharma Sabha जामुल.. धर्मध्वजरक्षक परमधर्माधीश सर्वोच्च गुरु अनंत श्री विभूषित पूर्वम्नाय ऋग्वेदीय गोवर्धनमठ पीठाधीश्वर परमपूजनीय श्रीमज्जग्दगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज के जामुल आगमन को लेकर ज़िले में उत्साह का माहौल व्याप्त है सनातन संस्कृति के माननेवाले सभी धर्मावलंबी विशाल हिन्दू राष्ट्रधर्म सभा सफल आयोजन हेतु अपने अपने अनुसार घरों से लेकर विभिन्न स्थानों में एकत्रित होकर पूजा पाठ एवं अनुष्ठान यज्ञ हवन इत्यादि कर रहे हैं इसी क्रम में प्यार श्रीराधाकृष्ण संस्कार मंच के तत्वावधान में जामुल में वृहत अनुष्ठान वह हवन का आयोजन किया गया जिसमें जामुल सहित आस पास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए हवन के पूर्व सभी ने हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही स्थान देव ग्राम के सभी देवी देवता का आह्वान कर सभी से आयोजन को सफल बनाने हेतु सामूहिक प्रार्थना करने पश्चात हवन कर प्रसाद वितरण किया गया।

Hindu Rashtradharma Sabha शंकराचार्य जी को सनातन संस्कृति में सर्वोच्च पाद माना गया है शास्त्रों के अनुसार शंकराचार्य भगवान शंकर के अवतार के रूप में माने गए हैं , शंकराचार्य जी के दर्शन हेतु बड़े पैमाने पर स्थानीयजन 02 मार्च के लिए बड़ी संख्या में छुट्टी हेतु आवेदन करने लगे हैं ऐसा माना जा रहा है कि 02 मार्च के शिवपुरी में विशाल हिंदू राष्ट्र धर्म सभा में सम्मिलित होने व शंकराचार्य जी के दर्शन हेतु जो भीड़ श्रद्धालुओं को उमड़ने वाली है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आसपास के उद्योगों सहित व्यापारिक संस्थानों में काफ़ी लोग छुट्टी पर होंगे, ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए आयोजक भी ज़ोर शोर से तैयारियों में जुटे हैं, किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो आयोजन में कोई विघ्न न हो इसके मद्दे पूजा अर्चना की जा रही। प्यारे श्रीराधाकृष्ण संस्कार मंच के अध्यक्ष ईश्वर उपाध्याय ने कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी है ।

कार्यक्रम की रूपरेखा

1 मार्च 2024
शाम 04:00 बजे पावर हाउस रेलवे स्टेशन आगमन।
भव्य स्वागत
शोभायात्रा के रूप में जामुल आगमन पश्चात् दर्शन
विश्राम -उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल

2 मार्च 2024
सुबह 11:30 बजे दर्शन ,संगोष्ठी, गुरु दीक्षा,धर्म- राष्ट्र-अध्यात्म से संबंधित शंका समाधान प्रसादी वितरण
स्थान-उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल

शाम 4:00 बजे
विशाल हिंदू राष्ट्र सभा
स्थान – शिवपुरी जामुल जिला दुर्ग छत्तीसगढ़

 

Mainpat Mahotsav 2024 मैनपाट महोत्सव में शामिल होंगे देश के नामचीन कलाकार

3 मार्च 2024
सुबह 11:30 बजे
दर्शन ,संगोष्ठी, गुरु दीक्षा, धर्म- राष्ट्र-अध्यात्म से संबंधित शंका समाधान प्रसादी वितरण
स्थान- उपाध्याय निवास (ईश्वर उपाध्याय),जामुल
जामुल से दुर्ग के लिए प्रस्थान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU