Himachal Pradesh : टोल प्लाजा पर गोलियां बरसाई जज का बेटा हिरासत में

Himachal Pradesh :

Himachal Pradesh : सनवारा टोल बैरियर पर फायरिंग, हिरासत में जज का बेटा

 

Himachal Pradesh :  सोलन !   हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय राजगार सोलन जिले में दो राउंड गोलियां चलाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि चंडीगढ़ के एक जज के बेटे ने टोल प्लाजा पर दो गोलियां चलायीं जिसे हिरासत में ले लिया गया है।


Himachal Pradesh :  यह बारदात कालका-शिमला हाईवे पर सनवारा टोल टैक्स बैरियर के स्टाफ को दो राउंड गोलियां चलाकर धमकाने की वारदात सामने आई है। हालांकि, विस्तृत जानकारी में समय लग सकता है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ के एक जज के बेटे ने टोल प्लाजा पर दो राउंड गोलियां चलाई।


बताया जा रहा है कि आरोपी टोल टैक्स नहीं देना चाहता था। उसने पिता के पद की धौंस दिखाई। टोल टैक्स स्टाफ ने कहा कि यदि जज साहब वाहन में मौजूद हैं, तो ही टोल टैक्स में छूट दी जा सकती है। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर गोलियां चलने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।


वारदात शाम चार से पांच बजे के बीच की बताई गई है। गोलीकांड में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस टोल प्लाजा की सीसी फुटेज भी खंगाल रही है। उधर, आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। आरोपी अखिलेश्वर को हिरासत में लिया गया है।

Western Railway पश्चिम रेलवे में ‘मेरा टिकट मेरा ईमान’ अभियान प्रतियोगिता


सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने इस घटना की पुष्टि करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईपीसी की धारा-307 व आर्म्स एक्ट की धारा 25 व 27 के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वाहन व हथियार को भी कब्जे में लिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU