Himachal Police : हिमाचल पुलिस देश भर में अव्वल, सीसीटीएनएस में हासिल किया प्रथम रैंकिंग

Himachal Police :

Himachal Police : सीसीटीएनएस रैंकिंग में हिमाचल पुलिस का देश भर में दबदबा

 

Himachal Police शिमला !  अखिल भारतीय स्तर पर जारी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग एंड नेटवर्क सिस्टम प्रगति रैंकिंग (सीसीटीएनएस) में हिमाचल पुलिस देश भर में अव्वल रही है। प्रदेश पुलिस ने पहाड़ी राज्यों की सीसीटीएनएस रैंकिंग और रैंकिंग में क्रमशः 99.85 और 100 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं अखिल भारतीय स्तर की रैंकिंग में हरियाणा के बाद हिमाचल देश भर में दूसरे स्थान पर काबिज है। हिमाचल के 99.85 अंक हैं, जबकि पहले स्थान पर काबिज हरियाणा के 99.97 अंक हैं।


उत्तराखंड 96.19 अंक लेकर तीसरे, मिजोरम 86.14 अंक लेकर चौथे, अरुणाचल प्रदेश 85.57 अंक के साथ पांचवें और मेघालय 81.49 फीसदी अंक लेकर छठे स्थान पर रहा है।


Himachal Police प्रदेश पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि रैंकिंग अक्टूबर 2023 के लिए जारी की गई है। हिमाचल पुलिस ने अब तक सीसीटीएनएस रैंकिंग में दबदबा रखने वाले कई राज्यों को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पिछले लगातार तीन वर्षों यानी 2020, 2021 और 2022 से हिमाचल पुलिस ने पहाड़ी राज्यों और उत्तरी पूर्वी राज्यों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये नागरिकों को ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र की भी सुविधा प्रदान की है।


Himachal Police पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुलिस को पिछले 3 वर्ष में लगातार पहाड़ी और उत्तर पूर्वी राज्यों में प्रथम स्थान हासिल कर रही है। एनसीआरबी की ओर से जारी नवीनतम सीसीटीएसएस प्रगति रैंकिंग बीते माह के लिए जारी हुई हैं,उसमें भी हिमाचल का बेहतर प्रर्दशन रहा है और सभी के संयुक्त प्रयासों से संभव हो पाया है।

Srinagar Cricket World Cup क्रिकेट विश्व कप के फाइनल को लेकर छात्रों के बीच झड़प, सात छात्र गिरफ्तार


Himachal Police इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल न्याय प्रणाली (आईसीजेएस) के कार्यान्वयन में राष्ट्रीय और पहाड़ी राज्य की श्रेणी में भी हिमाचल ने 100-100 अंक के साथ पहला और अखिल भारतीय रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया है। वर्ष 2023 की वार्षिक रिपोर्ट अभी अलग से जारी होनी है। हिमाचल के सभी थाने ऑनलाइन हैं। इस सिस्टम के तहत पीड़ित ई-मेल आईडी पर शिकायत भेजता है। पुलिस की ओर से इसे संबंधित थाने को भेजा जाता है। जांच के बाद थाने में मुकदमा दर्ज किया जाता है। एफआईआर का नंबर संबंधित व्यक्ति के ईमेल आईडी पर भी भेजा जाता है। इसके लिए गृह मंत्रालय नयी दिल्ली की ओर से हिमाचल पुलिस को सम्मानित भी किया गया है और अब विभाग राष्ट्रीय स्तर पर सीसीटीएनएस कार्यान्वयन में प्रथम रैंक हासिल करने की दिशा में भी प्रयासरत है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU