Bhanupratappur उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर भानुप्रतापपुर महाविद्यालय की गतिविधियों एवं समस्याओं का लिया जायजा

Bhanupratappur

Bhanupratappur  उच्च शिक्षा विभाग के  अधिकारी ने औचक निरीक्षण कर भानुप्रतापपुर महाविद्यालय की गतिविधियों एवं समस्याओं का लिया जायजा

 

Bhanupratappur  भानुप्रतापपुर/ छत्तीसगढ़ शासन, उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी एवं सचिव प्रसन्ना आर. बुधवार को अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान भानुप्रतापपुर में विश्राम के लिए कुछ देर रूके थे!

इस दौरान संस्था प्राचार्य डॉ रश्मि सिंह के निर्देशन में वरिष्ठ प्राध्यापक एवं महाविद्यालय प्लानिंग बोर्ड के संयोजक श्यामानंद डेहरिया, आईक्यूएसी समन्वयक एवं एनईपी संयोजक रितेश कुमार नाग, रासेयो सहायक कार्यक्रम अधिकारी टुपेश कोसमा, पत्रकारिता विभागाध्यक्ष श्रीदाम ढाली ने उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख अधिकारी से मुलाकात कर महाविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों एवं समस्याओं से अवगत कराया!

Magarlod Police second major action : मोटर सायकल चोर गिरोह पर मगरलोड पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई,ग्राहक तलाशते आरोपीगण पकड़े गये रंगे हाथ

 

Bhanupratappur  नारायणपुर बैठक से वापसी में विलंब होने के कारण अधिकारी ने रात्रिकालीन महाविद्यालय का निरीक्षण किया! क्षतिग्रस्त महाविद्यालय भवन को देखकर मरम्मत हेतु बजट का आश्वासन दिया! महाविद्यालय के समस्त स्वीकृत, कार्यरत एवं रिक्त स्टाफ, नियमित दर्ज विद्यार्थियों की संख्या, परीक्षा परिणाम, महाविद्यालय में संचालित कोर्स, प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, कंप्यूटर, आडिटोरियम, खेल मैदान आदि की जानकारी ली! बाउंड्रीवाल एवं अतिक्रमण भूमि की समस्या को देखते हुए निराकरण हेतु कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ एवं तहसीलदार को मौखिक निर्देश दिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU