Train accident- हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हादसे में 25 लोगों की मौत

Train accident-

कई घायल
दुर्घटना के कारणों की जांच

 

कराची। पाकिस्तान में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगियां पटरी से उतरी गई है। इस हादसे में लगभग 25 लोगों की मौत हो गई. जबकि 80 से अधिक लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. सभी का रेस्क्यू किया हजा रहा है. यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी तभी या हादसा हुआ. ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है।

रेलवे मंडल अधीक्षक महमूद रहमान ने पुष्टि की है कि ट्रेन दुर्घटना में 10 डिब्बे पटरी से उतरे हैं. उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है. वहीं, पुलिस ने कहा कि प्रभावित बोगियों से यात्रियों को निकालने के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकाल लागू कर दिया गया है. दुर्घटना के कारण की जांच की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU