Haryana Congress बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की भरी हुंकार

Haryana Congress

Haryana Congress हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट फ्री बिजली और बुजुर्गों को 6000 पेंशन देंगे : हुड्डा

Haryana Congress सफीदों । पुरानी अनाज मंडी, सफीदों में सोमवार को जन आक्रोश रैली में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार को सत्ता से बेदखल करने की हुंकार भरी। कहा कि इस सरकार ने पिछले साढ़े 9 साल में हरियाणा को कहाँ से कहाँ पहुंचा दिया।

Haryana Congress  आज हरियाणा के अस्पताल में डॉक्टर नहीं, स्कूल में मास्टर नहीं और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारी नहीं हैं। बाहर निकलो तो सडक़ें टूटी पड़ी हैं। इस सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया जिसकी प्रशंसा की जा सके। उन्होंने अपने मन की टीस जाहिर करते हुए कहा कि जो हरियाणा 2014 से पहले तक प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में नंबर 1 था वो आज बेरोजगारी, अपराध में नंबर 1 पर है। आज हरियाणा में 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। बड़े पदों पर जो भर्ती की लिस्ट आती है, उसमें हरियाणा के नहीं, दूसरे प्रदेशों के बच्चे भर्ती होते हैं। हरियाणा के बच्चे कहां जाएं।

Haryana Congress  हुड्डा ने कहा कि हमारी सरकार ने ठेकेदारी प्रथा ख़त्म की, लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार खुद ठेकेदार बन गयी। पक्की नौकरियों को कौशल निगम के जरिए कच्चे में बदल दिया। जिसमें न नौकरी है न पेंशन। अग्निवीर योजना में नौजवान 4 साल में ही वापस घर लौट आएगा। प्रदेश को पोर्टलों के झंझट में फंसा दिया। कहीं परिवार पहचान पत्र तो कहीं मेरी फसल मेरा ब्योरा। पहले किसान खेत से सीधा मंडी में फसल ले जाकर बेचता था, अब पोर्टल के भरोसे बैठा रहता है और उसे बारिश ओलावृष्टि से नुकसान हो जाता है तो मंडियों में एमएसपी तक नहीं मिलती।

Haryana Congress   पूर्व मुख्यमंत्री ने कहाकि पूरे हरियाणा में कांग्रेस के पक्ष में बदलाव की हवा चल रही है और प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है। हम जो कहते हैं वो करते हैं। उन्होंने कहाकि हमारी सरकार आने पर गृहणियों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने पर हर बुजुर्ग को 6000 महीना पेंशन देंगे। कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे। 100-100 गज मुफ्त प्लॉट योजना को फिर से लागू करेंगे। क्रीमी लेयर सीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करेंगे। नौजवानों को खाली पड़े 2 लाख सरकारी पदों पर पक्की भर्ती करेंगे। उन्होंने लोगों की मांग पर सफीदों में आईएमटी बनाने का ऐलान किया।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ. उदयभान ने कहाकि आज सफीदों की धरती पर जनआक्रोश रैली में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का प्रतीक है कि हरियाणा से बीजेपी-जेजेपी सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है। प्रदेश की मौजूदा सरकार ने परिवार पहचान पत्र को हथियार बनाकर 5 लाख बुजुर्गों व विधवाओं की पेंशन काट दी। 9 लाख 60 हजार परिवारों के पीले राशन कार्ड काट दिये।

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हर घर में नौजवान बेरोजगार हैं। आज न प्राईवेट सेक्टर में रोजगार है, न सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिल रहा है। 2 लाख सरकारी पद समाप्त कर दिए गए। कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं लगा, पक्की नौकरियों को कौशल निगम या अग्निवीर जैसी योजनाओं के जरिये कच्चा किया जा रहा है। दो दर्जन से ज्यादा भर्ती घोटाले हुए, ॥क्कस्ष्ट दफ्तरों में करोड़ों रुपए की घूस पकड़ी गई।

Politics Latest news : मल्लिकाअर्जुन खडग़े कभी नहीं बन सकते प्रधानमंत्री

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, विधायक जगबीर मलिक, विधायक गीता भुक्कल, विधायक जयवीर बाल्मिकी, विधायक राव दान सिंह, विधायक बीबी बत्रा, विधायक बलबीर बाल्मिकी, विधायक इंदुराज नरवाल प्रोफेसर वीरेंद्र, पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, पूर्व विधायक पदमसिंह दहिया, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल, पूर्व विधायक बिजेंदर कादयान, पूर्व विधायक सुल्तान सिंह जडोला, प्रमोद सहवाग, बलजीत रेढू, महाबीर गुप्ता, धर्मेन्दर ढुल, प्रदीप गिल, बलराम दांगी, कपूर नरवाल, जस्सी पेटवाड़, वीरेंदर गोगडिय़ा समेत बड़ी संख्या में काँग्रेस के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU