Hanuman birth anniversary हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारी प्रारंभ 23 अप्रैल को होगा आयोजन

Hanuman birth anniversary

Hanuman birth anniversary  हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों में तैयारी प्रारंभ 23 अप्रैल को होगा आयोजन

 

 

Hanuman birth anniversary  बलौदाबाजार !  बलौदाबाजार भाटापारा जिले में हनुमान जन्मोत्सव को लेकर अच्छा उत्साह देखने को मिल रहा है। 23 अप्रेल दिन मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों की साफ सफाई प्रारंभ है वही जगह जगह गीत संगीत, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा पाठ व भंडारा का आयोजन हनुमान सेवकों द्वारा आयोजित किया जा रहा है। बलौदाबाजार के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है वही भंडारे की व्यवस्था है !

 

Naxal affected Narayanpur महावीर जयंती के अवसर पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

 

सिद्ध हनुमान मंदिर में विशेष तैयारी बलौदाबाजार के लवन रोड में ग्राम परसाभदेर चरौटी में इस अवसर पर ग्राम वासी विशेष तैयारी कर रहे हैं यह सिद्ध हनुमान मंदिर है जहाँ अखंड दीप प्रज्ज्वलित है वही ग्राम वासियों एवं दानदाताओं के सहयोग से यहाँ पर भजन संगीत रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया है साथ ही भंडारा की व्यवस्था है इसके अलावा ग्रामवासियों के बताये अनुसार भजन संगीत प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरूस्कार 3100 रू, द्वितीय पुरूस्कार 2100 रूपये व तृतीय पुरस्कार 1100 रू ग्रामवासियों द्वारा प्रदान किया जायेगा, कार्यक्रम सुबह 10 बजे से देर रात तक आयोजित है जिसको लेकर ग्रामवासी तैयारी में जुटे हैं।
इसके अलावा जिले के सभी हनुमान मंदिरों में यज्ञ हवन पूजन किये जाने की जानकारी मिल रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU