Haldwani Police of Uttarakhand हल्द्वानी दंगा के प्रमुख साजिशकर्ता अब्दुल मलिक एवं पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Haldwani Police of Uttarakhand

Haldwani Police of Uttarakhand अब्दुल,उसकी पत्नी समेत छह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज,चार और काबू

 

Haldwani Police of Uttarakhand नैनीताल !   उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने गुरुवार को बनभूलपुरा दंगा के चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दंगा के प्रमुख आरोपी और साजिशकर्ता अब्दुल मलिक एवं उसकी पत्नी समेत कुल छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अभियोग भी दर्ज कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार सीसीटीवी व वीडियो रिकार्डिंग की जांच के बाद आज चार और दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक नामजद आरोपी अयाज अहमद निवासी गोपाल मंदिर, वार्ड नं-263, बनभूलपुरा भी शामिल है।


Haldwani Police of Uttarakhand अन्य आरोपियों में मो0 समीर निवासी इंद्रानगर, वार्ड नं0-31, बनभूलपुरा, जावेद कुरैशी निवासी मो0 चैक, वार्ड संख्या-32, बनभूलपुरा, मो0 फिरोज निवासी मोहम्मदी चैक, बनभूलपुरा शामिल हैं।


उन्होंने कहा कि प्रकरण का मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक और उसका पुत्र अब्दुल मोइद अभी फरार है। उन्होंने आगे बताया कि सहायक नगर आयुक्त की शिकायत पर अब्दुल मलिक, उसकी पत्नी सोफिया मलिक, अख्तरी बेगम, नवी रजा खां, गौस रजा खां निवासीगण हल्द्वानी एवं उप्र बरेली निवासी अब्दुल लतीफ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में अलग से अभियोग पंजीकृत किया है।

Cyber Crime Division of Punjab Police अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन नौकरी धोखाधडी के मामले का पर्दाफाश


इन पर आरोप है कि अतिक्रमित भूमि पर कब्जा जमाने के लिये कूटरचित दस्तावेजों और झूठे शपथपत्र के बल पर सरकारी दफ्तरों और न्यायालय को गुमराह किया है। यह गंभीर आपराधिक षड्यंत्र है। सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड प्र0 संहिता की धारा 120बी, 417 एवं 420 के तहत अभियोग कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU