Gujarat Titan captain Shubman Gill शुभमन गिल पर भारी पड़ सकता है गुस्से में गेंद पटकना, आइये जानें कारण

Gujarat Titan captain Shubman Gill

Gujarat Titan captain Shubman Gill अंपायर के फैसले से असहमति जताने पर गिल पर लग सकता है जुर्माना

Gujarat Titan captain Shubman Gill जयपुर !  गुजरात टाइटंन के कप्तान शुभमन गिल को राजस्थान रॉयल के साथ हुये मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले से असहमति जताने, बहस करने और गुस्से में गेंद पटकने के लिए जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Gujarat Titan captain Shubman Gill शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मंजूरी मिलने के बाद जुर्माना भरना पड़ सकता है। बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गये मैच में मोहित शर्मा द्वारा 17वें की आखिरी गेंद फेंके जाने पर अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया। इस दौरान गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने डीआरएस लिया और उनकी मैदानी अंपायर के साथ तीखी बहस हुई और उन्होंने गुस्से में गेंद पटक दी थी।

 

Australian fast bowler आइये जानें ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एडम जम्पा ने आईपीएल से क्यों लिया अपना नाम वापस ?

मैच में अंपायर संभवतः रेफरी को घटना की रिपोर्ट देंगे। गुजरात के कप्तान को प्रतिबंधों के बारे में सूचित करने के लिए बुला सकता है। नियमों के अनुसार, खिलाड़ी अंपायर के कॉल पर असहमति नहीं दिखा सकते हैं। फैसले को मानने से इनकार करने पर मैच रेफरी ने क्रिकेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाती है। गिल की गुस्से भरी प्रतिक्रिया उन्हें बड़ी मुसीबत में डाल सकती है और उन्हें मैच फीस का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU