Gujarat breaking : ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ का आयोजन

Gujarat breaking :

Gujarat breaking :  ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ का आयोजन

 

 

Gujarat breaking : गांधीनगर !  गुजरात में आयोजित होने वाली द्विवार्षिक 10वीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट (वीजीजीएस) के हिस्से के रूप में गुजरात सरकार द्वारा नौ से 13 जनवरी के दौरान गांधीनगर स्थित हेलीपैड मैदान पर ‘वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल ट्रेड शो-2024’ का आयोजन किया जाएगा।


Gujarat breaking : सरकारी सूत्रों ने रविवार को बताया कि प्रदर्शनी और स्टॉल के साथ दो लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले भारत के इस सबसे बड़े ग्लोबल ट्रेड शो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ जनवरी अपराह्न 0300 बजे करेंगे। उद्घाटन अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित देश और दुनिया के गणमान्य व्यक्ति और उद्योगपति मौजूद रहेंगे। यह ग्लोबल ट्रेड शो 10-11 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए, जबकि 12-13 जनवरी को आम जनता के लिए खुला रहेगा। ट्रेड शो में अतिथि के रूप में 100 देश जबकि 33 देश पार्टनर कंट्री के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।


दसवीं वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 के अंतर्गत आयोजित होने जा रहे इस ग्लोबल ट्रेड शो में ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, नार्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रशिया, रवांडा, जापान, इंडोनेशिया और वियतनाम सहित कुल 20 देश अपने-अपने देशों के उद्योगों की जानकारी प्रदर्शित करेंगे। इस प्रदर्शनी में अनुसंधान क्षेत्र के लगभग 1000 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे, जो विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अनुसंधान और नवचार को प्रदर्शित करेंगे। ट्रेड शो में अतिथि के रूप में 100 देश जबकि 33 देश पार्टनर कंट्री के रूप में हिस्सा ले रहे हैं।


Gujarat breaking : इस ट्रेड शो में कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण, ऑटोमोबाइल और ऑटो कम्पोनेंट्स, सिरामिक्स, केमिकल्स और पेट्रोकेमिकल्स, जेम्स एंड ज्वैलरी, फार्मास्युटिकल्स और पोर्ट और मरीन जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक उत्पादनों एवं सेवाओं का प्रदर्शन किया गया है। टेक्सटाइल और गार्मेंट, इलेक्ट्रिक व्हीकल, ग्रीन हाइड्रोजन, एयर क्राफ्ट और अनुषांगिक उद्योग, नवीकरणीय ऊर्जा, सेमीकंडक्टर और इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग (ईएसडीएम), फिनटेक, साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और मशीन लर्निंग सहित अन्य उद्योग आकर्षण का केंद्र रहेंगे। ट्रेड शो में कुल क्षेत्र की सौ फीसदी बुकिंग पूरी हो चुकी है।

Jagdalpur latest news : रामलाल के दर्शन करने का निमंत्रण घर-घर दे रहे भाजपा कार्यकर्ता, देखिये VIDEO


Gujarat breaking : इसके अलावा ट्रेड शो के तहत कुल 13 हॉल की ‘मेक इन गुजरात’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ सहित विभिन्न 13 थीमें तय की गई हैं। प्रधानमंत्री के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करने के लिए लगभग 450 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) इकाइयां इस ट्रेड शो में सहभागी हो रही हैं जिसके तहत महिला सशक्तिकरण, एमएसएमई विकास, नई टेक्नोलॉजी, ग्रीन और स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और टिकाऊ ऊर्जा आदि पर इस प्रदर्शनी में विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवाओं (आईटी और आईटीईएस) स्टार्टअप्स एवं उनकी नवीन उत्पादों एवं सेवाओं को प्रदर्शित करने के लिए ‘टेकेड’ पवेलियन तैयार किया गया है। ट्रेड शो के दौरान रिवर्स बायर सेलर मीट और वेंडर्स डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।

ट्रेड शो में विभिन्न पवेलियनों की विशेषताएः मुख्य पवेलियन में नई टेक्नोलॉजी, ग्रीन एवं स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और सस्टेनेबल एनर्जी सहित आर्थिक विकास के अहम क्षेत्रों पर बल दिया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय और थीम पवेलियनः इस पवेलियन में 20 देश हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया, तंजानिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड, एस्टोनिया, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), यूनाइटेड किंगडम (यूके), जर्मनी, नार्वे, फिनलैंड, नीदरलैंड, रशिया, जापान, रवांडा, इंडोनेशिया और वियतनाम जैसे देश प्रदर्शनी में अपने-अपने देशों के उद्योगों के बारे में जानकारी प्रदर्शित करेंगे।

टेकेड पवेलियनः इनोवेशन टेकेड पवेलियनः सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और सूचना प्रौद्योगिकी संबद्ध सेवा (आईटीईएस) स्टार्टअप्स क्षेत्र में हुए अनुसंधान और उपलब्धियों की जानकारी प्रदर्शित करेंगे।

गुजरात एक्सपीरियंस जोनः गुजरात एक्सपीरियंस जोन राज्य की विविधतापूर्ण और रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन कर गुजरात के व्यापक सांस्कृतिक योगदान को दुनिया के समक्ष उजागर करेगा।

वैश्विक फलक पर स्थापित गुजरात की यह गौरवशाली कला विरासत, प्राचीन संस्कृति, आध्यात्मिक विरासत और पर्यटन के बहुआयामी अनुभवों के साथ आधुनिक वास्तुकला और कला का समन्वय इस प्रदर्शनी के जरिए वाइब्रेंट टेपेस्ट्री की प्रथम झलक प्रस्तुत करता है।

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई), स्टार्टअप एवं महिला उद्यमीः औद्योगिक क्षेत्र के सशक्तिकरण के लिए महिला उद्यमियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का विकास अति आवश्यक है। इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करने से विकास के प्रति प्रतिबद्धता और अधिक स्पष्ट हुई है। इस प्रदर्शनी में 350 से अधिक एमएसएमई को स्टॉल आवंटित किए गए हैं।

ई-मोबिलिटीः ऊर्जा सक्षम और भविष्य की परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग आवश्यक बन गया है। ई-मोबिलिटी पवेलियन के माध्यम से भविष्य के परिवहन का अनावरण किया जाएगा। अद्यतन इलेक्ट्रिक वाहन, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और टिकाऊ गतिशीलता जैसे विषयों का विवरण यहां उपलब्ध होगा। प्रतिभागियों को इलेक्ट्रिक परिवहन में नवीनतम प्रगति को जानने का अवसर मिलेगा। नए वाहन मॉडलों से लेकर अत्याधुनिक चार्जिंग तकनीकों के साथ एमजी हेक्टर, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टेस्को चार्ज जोन आदि कंपनियां इस प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगी।

ब्लू इकोनॉमीः इस पवेलियन में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी समुद्री उद्योगों के टिकाऊ एवं गतिशील विकास को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। लॉजिस्टिक एवं मरीन टेक्नोलॉजी को हाईलाइट करते हुए यह पवेलियन समुद्री संसाधनों का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने में भारत की शक्ति को रेखांकित करेगा।

नॉलेज इकोनॉमी और स्टार्टअप्सः इस पवेलियन में इनोवेशन के लिए नई टेक्नोलॉजी का समन्वय कर अभिनव विचारों एवं उभरते उद्यमों को दर्शाया जाएगा। इस पवेलियन में सेंटर फॉर एनवायर्नमेंटल प्लानिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईपीटी) यूनिवर्सिटी-अहमदाबाद, धीरुभाई अंबानी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संस्थान (डीएआईआईसीटी) गांधीनगर, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गांधीनगर, गति शक्ति यूनिवर्सिटी, गुजरात टेक्नोलॉजीकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) अहमदाबाद नवीनतम विषयों पर नेटवर्किंग, मार्गदर्शकता और ज्ञान के आदान-प्रदान के सेमिनार के लिए मंच प्रदान करेंगे।
मेक इन गुजरातः यह पवेलियन उत्पादन उत्कृष्टता में राज्य के संस्थागत और औद्योगिक कौशल को प्रदर्शित करेगा। मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में राज्य की भूमिका पर प्रकाश डालने वाले गुजरात स्थित उद्योगों के उत्पादों, नवाचार और प्रगति की विभिन्न श्रेणियां इस प्रदर्शनी के जरिए उजागर होगी।

आत्मनिर्भर भारतः यह पवेलियन प्रधानमंत्री के विजन को प्रदर्शित करता है। ऐसे में जब श्री नरेन्द्र मोदी भारत की आत्मनिर्भरता की पहल और विभिन्न उद्योगों में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दे रहे हैं, तब यह पवेलियन आत्मनिर्भर भारत को और अधिक गतिशील बनाएगा। इसमें अदाणी, टोरेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे औद्योगिक समूह हिस्सा ले रहे हैं।
सस्टेनेबिलिटी और जलवायु परिवर्तन पवेलियनः नवीकरणीय ऊर्जा एवं जलवायु-सकारात्मक पहल पर आधारित इस पवेलियन में परिवहन के लिए हाइड्रोजन ईंधन के फायदे को बताया गया है।

जनता यहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन और हाइड्रोजन ईंधन भरने वाले फ्यूलिंग स्टेशन जैसे इको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर के मॉडल को देख सकती है।

हाइड्रोजन ईंधन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्सः इस प्रदर्शनी में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) टेक्नोलॉजी में प्रगति को दर्शाने वाले डिस्प्ले हैं। विभिन्न ईवी मॉडलों का तुलनात्मक विश्लेषण और उनके पर्यावरणीय प्रभाव को दिखाने वाले इस पवेलियन में आगंतुक परिवहन के लिए हाईड्रोजन ईंधन के फायदों के बारे में जान सकते हैं।

स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चरः हाई-स्पीड रेल और बुलेट ट्रेन टेक्नोलॉजी के विकास एवं फायदों को दर्शाने वाले हाई-टेक डिस्प्ले सहित इंटरेक्टिव मॉडलों का प्रदर्शन और नए युग के सिविल इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) और इंडस्ट्रियल जोन इस पवेलियन की मुख्य विशेषताएं हैं।

रणनीतिक नेटवर्किंग के अवसरः प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए, प्रदर्शकों के लिए अवसरों को बढ़ाने के लिए रिवर्स बायर सेलर मीटर और वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन किया गया है।

रिवर्स बायर सेलर मीट (आरबीएसएम) निर्यात संवर्धन उन्मुख पहलः 11 और 12 जनवरी के लिए सुनिश्चित यह मीट विभिन्न श्रेणियों में सप्लायरों की तलाश करने वाले 100 से अधिक देशों के विदेशी खरीदारों को आकर्षित करेगी। इनमें फार्मास्युटिकल्स और केमिकल्स, सिरामिक्स और टाइल्स, फूड एंड प्रोसेसिंग तथा उससे संबद्ध क्षेत्र, कपड़ा एवं परिधान, ऑटोमोबाइल एवं इंजीनियरिंग आदि शामिल हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU