Gujarat Breaking गुजरात में बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत

Gujarat Breaking

Gujarat Breaking  गुजरात में बिजली गिरने से 23 मरे

 

Gujarat Breaking  अहमदाबाद !  गुजरात में पिछले 24 घंटों में विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम बारिश के दौरान बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हो गयी तथा 23 अन्य लोग जख्मी हो गये।


Gujarat Breaking  आपदा राज्य नियंत्रण के निदेशक सी सी पटेल ने बताया कि राज्य में बेमौसम हुयी मूसलाधार बारिश के दौरान बिजली गिरने से 23 लोगों की मौत हुयी है तथा कयी लोग जख्मी हुये हैं। इस दौरान राज्य में 71 पशुओं की भी मौत हुयी है। भारी बारिश का सबसे ज़्यादा असर गुजरात के अमरेली, सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा, बोटाड, पंचमहल, खेड़ा, सबरकांठा, सूरत और अहमदाबाद ज़िलों में पड़ा है।

 

Kartik Purnima नगर के गुरुद्वारे में धूमधाम से मनाया गया गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व, देखिये VIDEO


Gujarat Breaking  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश पटेल ने बेमौसम बारिश के कारण गुजरात में हुयी जान-माल की हानि पर शोक व्यक्त किया है। श्री शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करता हूं।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU