Good governance day : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम पंचायत बुढार में सुशासन दिवस

Good governance day

Good governance day :  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्राम पंचायत बुढार में सुशासन दिवस

 

Good governance day :  कोरिया। जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढार में 25 दिसंबर 2023 को सुशासन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

Good governance day :  जन प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा धूप दीप अर्पित करने के पश्चात ग्राम पंचायत के सचिव प्रवीण कुमार पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में भारतवर्ष के आम नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाएं बनाकर लाभान्वित कर साथ ही वाजपेई जी की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूरे भारत में सड़कों का जाल बिछा दिया।

Good governance day :  उन्होंने यह संदेश दिया की अमीरी और गरीबी के मध्य के अंतर को हमें मिटाना होगा देश में सामाजिक समरसता एवं सदभावना पूर्वक वसुदेव कुटुंबकम की भावना से कार्य करना होगा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्रदेश स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समुचित रूप से हो जमीनी स्तर तक सरकार की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन ग्राम पंचायत के माध्यम से हो यह जिम्मेदारी हम सबको लेनी होगी।

korea latest news सुशासन दिवस पर लिया गया कर्त्तव्यनिष्ठ का शपथ

 

Good governance day :  उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को दिल से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच गंगा सिंह उप सरपंच दिनेश कुमार राजवाडे वरिष्ठ नागरिक धर्मसाइ राजवाड़े जी संजीवन राजवाड़े प्रदीप राजवाड़े संजू राजवाड़े हेमंत राजवाड़े देवकुमर रोजगार सहायक एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU