GE Foundation Bhilai जीई फाउंडेशन समाज में दे रहा अनुकरणीय योगदान : चाको

GE Foundation Bhilai

GE Foundation Bhilai समाजसेवी संगठन की सालाना गतिविधियों की स्मारिका विमोचित

 

GE Foundation Bhilai भिलाई। समाज सेवी संगठन गोल्डन एंपथी (जीई) फाउंडेशन की साल भर की गतिविधियों से संदर्भित स्मारिका का विमोचन सोमवार को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के उपमहानिरीक्षक थॉमस चाको ने एक संक्षिप्त किंतु गरिमामय समारोह में किया। जीई फाउंडेशन की यह 8 वीं स्मारिका थी।

इस दौरान फाउंडेशन के संयोजक प्रदीप पिल्लई ने संस्था के कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराते हुए बताया कि समाज के वंचित व गरीब तबके के बच्चों के अलावा दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

मुख्य अतिथि  चाको ने फाउंडेशन के कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि भिलाई आने के बाद उन्हें जीई फाउंडेशन की गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिला और वहां जिस समर्पण से सारे लोग मिल कर समाजसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं, वह अनुकरणीय है।

GE Foundation Bhilai वहीं इस मौके पर उपस्थित एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी ने कहा कि जीई फाउंडेशन ने समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और उम्मीद है कि भविष्य में भी यह संगठन ऐसे ही अपना योगदान देते रहेगा।

Army Chief General Manoj Pandey मजबूत सैन्य सहयोग के लिए अमेरिका की यात्रा पर सेना प्रमुख 

इस दौरान जीई फाउंडेशन की ओर से अजित सिंह, श्रीमती मृदुल शुक्ला, डॉ. ज्योति पिल्लई और मोनिका सिंह भी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU