Gaurela Pendra Marwahi : कोयला परिवहन करने में लगे ट्रेलर की रफ्तार बेलगाम, देखिये VIDEO

Gaurela Pendra Marwahi :

Gaurela Pendra Marwahi : कोयला परिवहन करने में लगे ट्रेलर की रफ्तार बेलगाम

 

Gaurela Pendra Marwahi : गौरेला पेंड्रा मरवाही !  गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोयला परिवहन करने में लगे ट्रेलर की रफ्तार बेलगाम हो चुकी है …ऐसे ही कलेक्टर बंगले में एक कोयले से लदा ट्रेलर घुसते हुए बच गया। दरअसल यहां रानीअटारी और आमाडांड से कोयला मध्य प्रदेश के जैतहरी के मोजर बेयर पावर प्लांट में ले जाया जाता है ।

Surguja Crime : झोला छाप डॉक्टर के इलाज से हुई महिला की मौत

जिसके परिवहन कार्य में लगे ट्रेलर पेंड्रा होकर आना-जाना करते हैं और आज सुबह ऐसे ही एक ट्रेलर कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के बंगले में घुसते घुसे बच गया और बाउंड्री वाल के ठीक बाहर एक पेड़ से जा टकराया और टिक गया और एक बड़ी घटना होते-होते बच गई। तेज रफ्तार और आपसी होड़ के कारण कोयले के यह ट्रेलर लगातार दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, पर बावजूद इसके इनकी लगाम और दुर्घटना पर नियंत्रण करने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस प्रयास नहीं किया जा रहा है…..

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU