Gariaband latest news जनभावनाओ को पूरा करने वाला छत्तीसगढ़ का ऐतिहासिक बजट 

Gariaband latest news

Gariaband latest news सुपेबेड़ा के दर्द को विष्णु देव साय भा ज पा सरकार ने अपना बनाया  सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल की सौगात देकर -विभा अवस्थी

Gariaband latest news गरियाबंद – शुक्रवार को प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा के पटल में बजट प्रस्तुत किया। बजट में गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में आयुर्वेदिक अस्पताल, हाईस्कुल और हायर सेकेण्ड्री का उन्नयन, जिला डाइट केन्द्र, जिला अस्पताल में सुविधाओ का विस्तार की घोषणा की गई है।

बजट प्रस्तुत होने के बाद प्रदेश महामंत्री विभा अवस्थी ने बजट की सराहना करते हुए इसे जनभावनाओ को पूरा करने वाला ऐतिहासिक बजट बताया। सर्व स्पर्शी बजट पेश किया है। जिसमे समाज के सभी वर्ग के हितो के संरक्षण और विकास का ध्यान रखा गया है।

Gariaband latest news शिक्षा, स्वास्थ्य और मूलभूत बुनियादी सुविधाओ के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। इसके अलावा प्रदेश के महिलाओ के लिए भी मोदी जी के गारंटी के अनुरूप महतारी वंदन और शक्ति वंदन योजना के लिए अलग से बजट देकर सरकार ने अपने घोषणा को पूरा करने काम किया , छत्तीसगढ़ सरकार का अमृत बजट, विकासमुखी हैं।

पांच वर्ष तक प्रदेश में विकास के कार्य ठप्प पड़े थे, अब विकास कार्यो में रफ्तार आएगी। जो गांरटी मोदी जी ने दी है वही गारंटी का बजट पेश किया गया है। इससे गांव गरीब किसान महिला युवा खुशहाल होंगे। महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने वाली बजट है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा !

 

CG Health Award मुख्यमंत्री साय ने उत्कृष्ट चिकित्सकों एवं हॉस्पिटल को हेल्थ अवार्ड से किया सम्मानित, देखिये Video  
Gariaband latest news इस बजट से विकसित छत्तीसगढ़ विकास से छत्तीसगढ़ के लिए अग्रसर होंगे विभा अवस्थी ने शानदार बजट के लिए देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की गारंटी एवं प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी एवं वित्त मंत्री ओ पी चौधरी जी की कड़ी मेहनत और सोच से बनी बजट जो छत्तीसगढ़ को विकास की दिशा की ओर ले जाएगी इसके लिए केंद्र एवं राज्य सरकार को शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ वासियों को 2024 की बजट के लिए बधाई दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU