Gariaband Education Department जिला स्तरीय खेलकूद में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Gariaband Education Department

Gariaband Education Department दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं, हर मुकाम कर सकते है हासिल – गफ्फू मेमन

 

Gariaband Education Department

 

Gariaband Education Department गरियाबंद !   शिक्षा विभाग द्वारा गुरुवार को हाई स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए जिला स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के पांच ब्लॉक के 58 दिव्यांग बच्चों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन थे। उन्होंने 24 विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया वही शेष 34 बच्चो को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, पारस ठाकुर, बलदेव सिंह हुंदल, घनश्याम सिन्हा एवं मनोज वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे।

Gariaband Education Department  इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी किसी से कम नहीं, हर मुकाम हासिल कर सकते है। इनमे भी बहुमुखी प्रतिभा छुपी होती है। आज जिला स्तरीय खेलकूद के माध्यम से इन बच्चों को अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाना चाहिए। साथ ही आश्वस्त भी किया कि इनके शिक्षा एवं प्रतिभा के लिये वह हर वो प्रयास करेंगे जो वह कर सकते है।

इसके पहले कार्यक्रम को डीएमसी खेल सिंह नायक ने भी संबोधित किया। नायक ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद में 100 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़, गोला फेंक समेत 12 प्रकार के खेल शामिल किया गया था। वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, सामूहिक नृत्य, एकल और युगल नृत्य का आयोजन किया गया।

 

Inspector General of Police Bastar लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर 02 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण 

Gariaband Education Department  इस अवसर विकास खण्ड स्रोत समन्वयक तेजेश शर्मा, के एस नागे, टिकेंद्र यदु, संजीव साहू, गिरीश शर्मा, सूरज महाडिक, नितिन बखारिया, छगन पचभिये, देवेंद्र पांडेय, लोकेश ध्रुव, दानवीर साहू, नीलेश बंजारी, नन्द रात्रे, महेंद्र यादव के साथ ही शिक्षक एवं शिक्षिका गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU