Free Health Camp एएम-एनएस इंडिया के नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर से 123 ग्रामीण हुए लाभान्वित

Free Health Camp

दुर्जन सिंह

 

Free Health Camp ग्राम पंचायत समलवार में मुफ़्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

 

Free Health Camp किरंदुल !   एएम/एनएस इंडिया कम्पनी किरंदुल द्वारा हिरोली उपकेंद्र के समलवार ग्राम पंचायत में नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की नि: शुल्क पैथोलॉजिकल जांच और प्राथमिक उपचार करने के साथ ही मुफ़्त दवाईयों का वितरण भी किया गया।

रविवार को आयोजित हुए इस नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर से लगभग 123 ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया।

इस स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम के दौरान एएम/एनएस इंडिया कम्पनी किरंदुल की टीम के साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य कर्मचारी एवं समलवार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

एएम/एनएस इंडिया कम्पनी लगातार स्थानीय आदिवासी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग और असहाय लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच अधिक आसान और सुलभ हो सके।

 

Bacheli Latest News वेतन पुनरीक्षण को लेकर प्रबंधन के रवैया से एनएमडीसी कर्मी नाराज

 

Free Health Camp  एएम/एनएस इंडिया के इन कार्यक्रमों का मुख़्य उद्देश्य स्वास्थ्य जागरूकता के प्रसार को बढ़ावा देने के साथ ही एक स्वस्थ और समृद्ध समाज की दिशा में कदम बढ़ाना है। फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक समानता को बढ़ावा मिले साथ ही लोगों के जीवनस्तर में सुधार हो सके।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU