Fraud : नरवा विकास योजना में लाखो का फर्जीवाड़ा

Fraud :

Fraud : मामला वन परिक्षेत्र सरोना का

 

Fraud : भानुप्रतापपुर। कांकेर वन मंडल के अंतर्गत सरोना वन परिक्षेत्र में कैम्पा मद के तहत नरवा विकास योजना के कार्यो में खुलेआम भ्रष्टाचार किये जाने का मामला सूचना के अधिकार से मिले हुए दस्तावेज़ के आधार पर भ्रष्टाचार सामने आया है ।वन विभाग के वनक्षेत्रपाल धनलाल साहू, उप वनक्षेत्रपाल घनश्याम लाल पटेल एवं वन रक्षक तिहारानी कवाची ने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कई अजब गजब कारनामे किये है। पिछले वर्ष 2022 में 28 के माह में 29 फरवरी का दिन ही दिखा कर व्हाउचर बनाया गया है लेकिन इस दिन कार्य होना व लाखो रुपए की व्हाउचर भी तैयार कर भुगतान करना दर्शाया गया है। इतना ही नहीं एक ही काम के लिए अलग अगल फर्जी व्हाउचर तैयार कर लाखो का भुगतान किया गया।

बता दे कि मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण नरवा विकास योजना के तहत जल का संरक्षण व संवर्धन साथ ही गिरते जल स्तर की रोकथम के लिए किया गया है लेकिन वन विभाग के अधिकारी इस योजना को भ्रष्टाचार की योजना बना दिया गया है। यही कारण है कि धरातल पर योजना साकार होने के पहले ही धराशाही हो जाती है। जिसका उदाहरण वन परिक्षेत्र सरोना में देखा जा सकता है।

क्या है मामला

सरोना वन परीक्षेत्र के अंतर्गत कुछ फ़र्ज़ी व्हाउचर तैयार किए गए हैं जिस पर 29 फरवरी व कुछ व्हाउचर डबल नाम व एक ही तारीख में तैयार किया गया है

फ़र्ज़ी बाउचर विवरण

राशि भुगतान किया गया नरोत्तम पिता रामदयाल जाति गोड निवासी लेव्छास एवं अन्य 24 श्रमिकों द्वारा दिनांक 26/2/2022 से 29/2/2022 तक ए.पी.ओ. 2021-22 में कैम्पा मद, नरवा विकास योजना की तहत मृदा जल संरक्षण कार्य में आमापानी नाला, के व्हाउचर क्रमांक R1/95

व्हाउचर क्रमांक एसए/54 अजब पिता लतखोर निवासी लेण्डरा कुल 28 श्रमिक दिनाँक 26-2-22 से 29-2-22 तक नरवा विकास योजना के तहत मृदा जल संरक्षण कार्य आमापानी नाला कक्ष क्रमांक आर एफ 95 में वाटर होल कार्य राशि 34,858,

व्हाउचर क्रमांक एसए/ 47 धर्मराज पिता जलसिंग निवासी लेण्डरा 32 श्रमिको दिनाँक 19-1-22 से 22-1-22 तक नरवा विकास योजना के तहत मृदा जल संरक्षण कार्य अंतर्गत आमापानी नाला के क्षक्ष क्रमांक आरएफ 142 में वाटर होल कार्य किया गया। राशि 42119

व्हाउचर क्रमांक एसए/ 48 धर्मराज पिता जलसिंग निवासी लेण्डरा 32 श्रमिको दिनाँक 19-1-22 से 22-1-22 तक नरवा विकास योजना के तहत मृदा जल संरक्षण कार्य अंतर्गत आमापानी नाला के क्षक्ष क्रमांक आरएफ 142 में वाटर होल कार्य किया गया। राशि 30080,

व्हाउचर क्रमांक 12 अर्जुन पिता सुखराम निवासी बांगबहरी दिनाँक 26-2-22 से 1-3-22 तक नरवा विकास योजना के तहत मृदा जल संरक्षण कार्य झुरानाला चेकडेम निर्माण कार्य राशि 46359 टोटल राशि 541972 राशि मे हेरफेर,
व्हाउचर क्रमांक 13 अर्जुन पिता सुखराम निवासी बांगबहरी दिनाँक 26-2-22 से 1-3-22 तक नरवा विकास योजना के तहत मृदा जल संरक्षण कार्य झुरानाला चेकडेम निर्माण कार्य राशि 29355 टोटल राशि 571327 राशि मे हेरफेर,

नियमत काम के बाद मजदूरी भुगतान तत्काल किये जाने का प्रावधान है लेकिन परिक्षेत्र अधिकारी के द्वारा कार्यालय में बैठकर बिना कार्य के फर्जी व्हाउचर बना कर भुगतना बताया गया है।

Raipur 14 September 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का तीजा-पोरा तिहार पर संबोधन
इस सम्बंध में डीएफओ कांकेर को भी अवगत कराया गया है लेकिन इस पर आज पर्यन्त तक न कोई जांच की गई और न ही सम्बंधित पर कार्यवाही की गई है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि डीएफओ साहब की भी सहभागिता व उन्ही के निर्देश पर ऐसा कार्य किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU