Four paddy procurement centers on Orchha road ओरछा मार्ग के कई खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नही होने से प्रभारी परेशान

Four paddy procurement centers on Orchha road

Four paddy procurement centers on Orchha road समय पर उठाव नही होने से सुखा और बारिश होने पर खराब होने का नुकसान प्रभारियों को भरना पड़ता है

 

 

Four paddy procurement centers on Orchha road नारायणपुर – नारायणपुर जिले के ओरछा मार्ग के चार धान खरीदी केंद्रों छोटेडोंगर , धौड़ाई , ओरछा और झारा से धान का उठाव नही होने से केंद्र प्रभारी परेशान है और अपनी परेशानी का ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे । लालू कोर्राम धान केंद्र प्रभारी का कहना है कि 1 नवंबर से 4 फरवरी तक धान की खरीदी की गई जिसमे 77 हजार 816 क्विंटल धान खरीदा गया और उठाव महज 33 हजार 342 क्विंटल ही हुआ है ।

Four paddy procurement centers on Orchha road धान खरीदी केंद्रों में खुले आसमान के नीचे 44 हजार 474 क्विंटल पड़ा हुआ है , बारिश होने से धान खराब होने के साथ नमी सुख जाने से वजन कम होने से उसके नुकसान की भरपाई हम से कराई जाती है । बफर लिमिट से अधिक होने पर नियम के तहत 72 घंटे के अंदर उठाव होना चाहिए लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उठाव नही हुआ है । पिछले वर्ष भी समिति को नुकसान उठाना पड़ा था इस बार भी लगता है उठाव नही होने से नुकसान उठाना पड़ेगा ।

Four paddy procurement centers on Orchha road नारायण नाग प्रभारी धान खरीदी केंद्र ने कहा कि छाटेडोंगर एरिया में कुल 77816.00 क्विंटल धान उपार्जन किया गया। जिसमें आज दिनांक तक कुल परिदान 3334200 क्वि धान किया गया है जो की खरीदी का 42 % है। अभी भी उपार्जन केन्द्रों में कुल 44474.00 क्वि. धान शेष है जबकि पान नीति के अनुसार बफर लिमिट से अधिक होने पर चान का उठाव 72 घण्टे के अन्दर किया जाना है। जिसका पालन नहीं किया जा कर धान उठाव आज पर्यन्त तक नहीं किया जा रहा है धान उर्पाजन केन्द्रों में खुले आसमान के निचे धूप मे सुख रहा है। आये दिन मौसम खराब होने से धान बारिस से खराब होने की चिंता हमेशा बनी रहती है।

पूर्व में भी धान उठाव हेतु आपसे निवेदन किया गया था परन्तु आज दिनांक तक TO/Do जारी नहीं किया गया न ही अन्तर जिला जोडा गया एवं बाकी उर्पाजन केन्द्रों का पूरा पूरा TO/Do जारी कर दिया गया जबकि छोटेडॉर एरिया से किसी भी उर्पाजन केन्द्र का TO/Do जारी नहीं किया गया जिसे धान उठाव नहीं होने से चूहा किट पतगों के द्वारा नुकसान पहुँचाया जा रहा है। जिसे धान के वजन में कमी सूखत की चिंता संस्था प्रबंधक एवं खरीदी प्रभारीयों की हो रही है।

BJP District General Secretary मिशनरी स्कूलों की मनमानी से छात्र व अभिभावक नाराज
अतः महोदय जी से निवेदन है कि धान उठाव अन्तर जिला जोडकर TO/Do जारी कराने का कष्ट करें जिससे सुखत आदि से बचा जा सके ।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU