Former National President Sonia Gandhi सोनिया की फोटो से छेड़छाड़, आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

Former National President Sonia Gandhi

Former National President Sonia Gandhi सोनिया की फोटो से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अशिष्ट रूपण करने का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार

 

Former National President Sonia Gandhi जयपुर !   कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के चेहरे को किसी अन्य फोटो पर लगा अशिष्ट रूपण कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में राजस्थान की प्रतापगढ़ पुलिस ने दिल्ली से आरोपी को गिरफ्तार किया है।


प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुढानिया ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने दिल्ली से आरोपी बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य मूल रूप से लखीसराय बिहार का रहने वाला है और काफी समय से नई दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहता है। घटना के संबंध में गत तीन मार्च को नई आबादी प्रतापगढ़ निवासी लता शर्मा द्वारा रिपोर्ट दी गई थी।


Former National President Sonia Gandhi रिपोर्ट में बताया गया कि सोनिया गांधी की किसी फोटो से उनके चेहरे को एडिट कर कूटरचित प्रकार से एक वीडियो बना अशिष्ट रूपण कर बिपिन कुमार सिंह शांडिल्य नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर आईडी पर पोस्ट कर वायरल किया है। रिपोर्ट पर आईपीसी की संबंधित धाराओं, आईटी एक्ट एवं महिलाओं का अशिष्ट रूपण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।


घटना की गंभीरता के मद्देनजर त्वरित कार्यवाही के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी सहायता से आरोपी की पहचान कर सोशल मीडिया के विश्लेषण से पाया गया कि यह ऐसे कृत्य करने का आदी है।


बुढानिया द्वारा सोशल मीडिया पर संदेश दिया गया है कि तकनीकी रूप से राजस्थान पुलिस डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपस्थित सभी यूजर्स को चिह्नित करने में पूर्णता सक्षम है। यह महज एक भ्रांति है कि सोशल मीडिया में व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर या फिर गलत पहचान बना विधि विरुद्ध कार्य को अंजाम दे सकता है।


Former National President Sonia Gandhi उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स को चेताया कि सोशल मीडिया का उपयोग अशिष्ट विरूपण, अपशब्द, छवि आघात, कूट रचित वीडियो निर्माण व फोटोशॉप करना विधि के विरुद्ध है। ऐसा करता पाए जाने पर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU