Flood orgy in Punjab- तेज़ बहाव से पलटी बस, क्रेन की मदद से 27 लोगों को बचाया

Flood orgy in Punjab

0 एक बस पंजाब में अंबाला-यमुनानगर रोड पर पलट गई

चंडीगढ़। भारी बारिश ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में ले रखा है, कहीं बाढ़ में पुल टूटने तो कहीं घर ढहने जैसी तस्वीरों से खबरें और सोशल मीडिया भरा पड़ा है. ऐसा ही एक डराने वाला दृश्य देखने को मिला पंजाब में, वहां पर एक पलटी हुई बस के ऊपर कई लोगों को खड़े हुए खुद को बचाए जाने का इंतज़ार करते पाया गया.

बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हिमाचल प्रदेश हुआ है. यहीं की एक बस पंजाब में अंबाला-यमुनानगर रोड पर पलट गई. यात्रियों ने पलटी हुई बस के ऊपर चढ़कर खुद को सुरक्षित किया, बाढ़ के पानी के बीच फंसे यात्रियों को क्रेन की मदद से बचाया गया. बचाए गए यात्रियों की संख्या 27 बताई गई है.

उत्तर भारत में भारी बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन हो रहा है, मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और पिछले तीन दिनों में कई लोगों की जान चली गई है. मौसम विभाग ने सोमवार को राज्य में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं पंजाब में सिर्फ दो दिन में इस महीने के कोटे की करीब 70 फीसदी बारिश हो चुकी है. चंडीगढ़, मोहाली में पिछले 50 घंटों में अपने वार्षिक कोटे की 50 प्रतिशत से अधिक बारिश दर्ज की गई है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU