Firing on DRG jawan नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़, आरोपी से पूछताछ जारी

Firing on DRG jawan

Firing on DRG jawan डीआरजी जवान पर फायरिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Firing on DRG jawan बीजापुर-रायपुर । जिले में पुलिस आवासीय कॉलोनी में घुसकर डीआरजी के जवान पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने घटना के 5 दिन बाद इस हमले के साजिशकर्ता और शहरी नेटवर्क का काम कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पुलिस आवासीय कॉलोनी अटल आवास के पीछे बालक छात्रावास से की है.

गिरफ्तार आरोपी नक्सलियों के लिए शहरी नेटवर्क का काम करता था. डीआरजी जवान दीपक दुर्गम पर फायरिंग करने के मामले में बारीकि से छानबीन के बाद पुलिस आरोपी तक पहुंची. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी बहन नक्सली संगठन में है और उसके कहने पर वह बालक छात्रावास में रहकर डीआरजी जवान के रेकी का काम कर रहा था।

United Arab Emirates फोनपे के यूजर अब यूएई में कर सकेंगे यूपीआई

Firing on DRG jawan बीते 24 मार्च को जवान के घर में रहने की सूचना आरोपी ने नक्सली संगठन के स्मॉल एक्शन टीम को दी थी. जिसके बाद नक्सलियों के स्मॉल एक्शन की टीम पुलिस आवासीय कॉलोनी अटल आवास में घुसकर डीआरजी जवान दीपक दुर्गम पर फायरिंग की. हालांकि इस फायरिंग में जवान के पीठ में गोली लगी. घटना के तुरंत बाद जवान को इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. वहीं पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क का भंडाफोड़ दिया है. फिलहाल, गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU