माता पिता ने अपने ही बेटे को करंट लगाकर मार डाला, बोले बहुत समझाया पर माना नहीं, जानिए क़त्ल की वज़ह

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में माता पिता ने अपने ही पुत्र की गला घोटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा मृतक के माता पिता अपने बेटे के जुआ सट्टा खेलने और शराब पीने से बहुत परेशान थे। इसलिए दोनों ने पहले करंट लगाया फिर उसी वायर से गला घोटकर हत्या कर दी है। यह घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घुघरीकला का है।

मिली जानकारी के अनुसार राजू राजपूत (35) जुआ सट्टा खेलने का बहुत आदि था। जुआ सट्टा और शराब के चक्कर में घर के जमीं जायदाद को भी बेच दिया था। मृतक के माता पिता ने बहुत समझाने की कोशिश की पर वह नहीं माना।

 

पुलिस द्वारा ग्रामीणों से पूछताछ करने पर बताया की एक युवक की लाश खेत में पड़ी हुई थी । लाश की पहचान राजू राजपूत (35) रूप में की जाती है, जिसकी मौत वायर से गला घोटकर की गई थी। लाश को देखते ही हड़कंप मच गया गया और लोगों ने फ़ौरन पुलिस को घटना की सुचना दी । पुलिस मौके पर पहुँचकर शव पंचनामा कर पोस्टमार्डम के बाद परिजन को सौंप देती है ।

 

बता दे की राजू शादी शुदा था और उसकी 2 बेटिया भी है। राजू रोज शराब पीकर घर आता था और अपने परिवार वालों से मारपीट भी करता था। वह कुछ काम भी नहीं करता था। जुआ सट्टा खेलने के कारन अपनी जमीं को बेच दिया था। उसके माँ बाप उससे बहुत परेशान रहते थे।

ऐसे दिया घटना को अंजाम

सोमवार की रात को उसके माता पिता ने राजू को मारने का मन बना लिया था इसलिए अपने बेटे को ट्यूबेल बनाने के बहाने खेत में बुलाया और मौका मिलते ही करंट लगी हुई तार को राजू के गले में लपेट दिया जिससे करंट लगने से वह झुलस गया और निचे गिर गया। गिरने के बाद वायर से उसका गला घोट दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।

थाना प्रभारी ने कहा

कोतवाली थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया की पुलिस द्वारा गांव के लोगों से पूछताछ के दौरान परिजनों पर शक की सुई अटक गयी। फिर राजू के माता पिता को बुलाकर पूछताछ किया गया परन्तु वे पुलिस को गुमराह करती रही। लेकिन कड़ी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

CG News: बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 4 लाख का नोटिस ..

 

इसके बाद पुलिस ने मृतक की माँ कुमारी राजपूत (50) और पिता जगदीश राजपूत (55) को गिरफ़्तार कर लिया। फ़िलहाल आरोपियों को जेल भेज दिया गया हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU