Fast track court judge विशेष न्यायाधीश यशवंत सारथी के स्थनातंर पर अधिवक्ता संघ ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेटकर दी विदाई, देखिये Video

Fast track court judge

Fast track court judge न्यायाधीश यशवंत सारथी के विदाई समारोह में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को कर दिया भाव विभोर

 

 

Fast track court judge सक्ती !  फास्ट ट्रैक कोर्ट न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी विशेष न्याधीश के स्थानांतरण होने पर अधिवक्ता संघ सक्ती के समस्त अधीवक्ताओं ने शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेट कर विदाई दी यशवंत कुमार सारथी ने अधिवक्ताओं से कहा आप लोगों के साथ बिताए हुए क्षण मेरे जीवन के अविस्मरणीय पल है यशवंत कुमार सारथी ने बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी… गीत के इन पंक्तियों के साथ अधिवक्ताओं संघ द्वारा आयोजित विदाई समारोह में न्यायाधीशों और अधिवक्ताओं को भाव विभोर कर दिया।

Fast track court judge उन्होंने अपने स्थांतरण पर आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सक्ती पदस्थापना के दरम्यान बिताए हुए क्षण मेरे जीवन के अविस्मरणीय पल हैं यहां मैने अपने न्यायिक सेवा के दरम्यान लोगों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहा।उन्होंने आयोजन हेतु अधिवक्ता संघ के प्रति साधुवाद व्यक्त करते हुए उपस्थित जनों से कहा कि सक्ती में गुजारे पल के दरम्यान जाने अंजाने में हुए गलतियों को नजर अंदाज कर मधुर और यादगार पलों को आत्मसात करते हुए हमेशा अपने दिल में जगह बनाए रखने का आग्रह किया न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी के विदाई पर आभार प्रदर्शन करते हुए न्यायाधीश को बेबाक व्यक्तित्व का धनी बताया तो वहीं स्वागत भाषण करते हुए संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता नरेश सेवक ने कहा 50 वर्ष के वकालत के इतिहास में यशवंत कुमार सारथी जैसा स्पष्टवादी न्यायाधीशों में नहीं पाया सारथी जी हमेशा हर बात को स्पष्ट रूप से सभी के सामने रखते थे और उनके इस स्पष्टवादी विचार के चलते हम सभी आज इनके दिल के करीब थे !

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए सचिव सुरीत चंद्रा ने उनके साथ बीते पलों को स्मरणीय पल बताया बिदाई समरोह पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश डा ममता भोजवानी ने कविता के माध्यम से उन्हें विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश बी आर साहू ने उनके साथ बिताए अल्प समय को स्मरणीय बताया।

LSAM-18 बार्ज नौका एलएसएएम-18 नौसेना के बेडे में शामिल

Fast track court judge मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी गंगा पटेल ने सारथी साहब को अपने ही गृह जिले का निवासी बताते हुए उनके साथ बिताए पलों में हुए गलतियों को नजर अंदाज करने की बात कही सिविल जज दिव्या गोयल ने यशवंत कुमार सारथी को अच्छा मार्ग दर्शक बताया।  इस विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने अपनी अपनी रचना एवं गीत प्रस्तुत कर विदाई दी विशेष न्यायाधीश यशवंत कुमार सारथी के विदाई समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष नरेश सेवक उपाध्यक्ष सचिव पदाधिकारी एवं समस्तअधिवक्ताओं ने विदाई दी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU