Exam pe charcha 2024 बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री ने छात्र-छात्राओं का लिया क्लास, देखिये VIDEO

Exam pe charcha 2024

Exam pe charcha 2024  ‘परीक्षा पे चर्चा 2024‘

Exam pe charcha 2024  बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रधानमंत्री ने 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का किया उत्साहवर्धन
हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है – प्रधानमंत्री 

 

 

 

Exam pe charcha 2024  कोरिया  !  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा 2024 से पहले देशभर के 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के तनाव को कम करने के लिए ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से देश भर के विद्यार्थियों से संवाद किया जिसका सीधा प्रसारण कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी  जितेन्द्र गुप्ता की उपस्थिति में शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुंठपुर में छात्राओं को दिखाया गया।

Exam pe charcha 2024 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 7वें संस्करण में देशभर के छात्रों अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत की। करीब पौने दो घंटे की मेगा क्लास में बच्चों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन से लेकर बेहतर नागरिक बनने को प्रेरित किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बेहद सरल अंदाज में बच्चों के हर एक सवाल का जवाब दिया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने ये भी बताया कि वो कैसे इतने पॉजिटिव रहते हैं और प्रधानमंत्री के रूप में आने वाली चुनौतियों का सामना कैसे करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छात्रों ने सवाल किया कि वो परीक्षा और सिलेबस के प्रेशर को कैसे संभालें, इसके जवाब में उन्होंने कहा की हमें किसी भी प्रेशर को झेलने के लिए खुद को सामर्थ्यवान बनाना चाहिए दबाव को हमें अपने मन की स्थिति से जीतना जरूरी है। किसी भी प्रकार की बात हो, हमें परिवार में भी चर्चा करनी चाहिए।

Chhattisgarh’s highest police training institute महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता : रतन लाल डांगी

 

 

Exam pe charcha 2024 प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने कहा, आपके दोस्त से आपको किस चीज की स्पर्धा है? मान लीजिए 100 नंबर का पेपर है और अगर आपका दोस्त 90 नंबर ले आया तो क्या आपके लिए 10 नंबर बचे? आपके लिए भी 100 नंबर हैं। आपको उससे स्पर्धा नहीं करनी है आपको खुद से स्पर्धा करनी है… उससे द्वेष करने की जरूरत नहीं है खुद पर काम करना जरूरी है। असल में वो आपके लिए प्रेरणा बन सकता है। अगर यही मानसिकता रही तो आप अपने से तेज तरार व्यक्ति को दोस्त ही नहीं बनाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU