2022 Jyotirlinga वृंदावन के अमृतेश्वर मंदिर में धूमधाम से निकाली गई कलश यात्रा

Jyotirlinga

अनिता गर्ग

Jyotirlinga अमृतेश्वर मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा

Jyotirlinga धरमजयगढ़ /बोकरामुडा। विधायक लालजीत सिंह राठिया के गृहग्राम वृंदावन में आज अमृतेश्वर मंदिर प्रांगण में द्वादश ज्योतिर्लिंग की प्राण प्रतिष्ठा स्थापना कार्यक्रम की शुरुवात की गई!

also read : special health गंभीर बीमारी से लड़ रहे मरीजों के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना बनी वरदान

Jyotirlinga जिसमे आज कलश यात्रा गौरी पूजन और मंडप शोधन का कार्यक्रम विधि विधान से किया गया वहीं महिलाओ ने वृंदावन स्थित मंदिर से जल भरने निकली।

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को शिव मंदिर के यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्थापित किया गया।

कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे विधायक लालजीत यात्रा की अगुवाई कर रहे थे।

यात्रा जब जलाशय पर पहुंची तो यज्ञाध्यक्ष आचार्य पूर्णा नंद नंदे और मंदिर पुजारी दया शंकर पांडे जी ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर जल भरवाया।

आपको बता दे की विधायक के गृहग्राम में स्थित अमृतेश्वर मंदिर 8 जुलाई को पाटापुजन अधिवास तथा 9 जुलाई को ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा तथा 10 जुलाई को ब्राम्हण भोज एवम प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम समापन किया जाएगा।आज के इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए सुरेंद्र चौधरी, किरोड़ी तायल, अर्जुन छतरी, संतराम खुटे,राम प्रसाद राठिया, महेश जेठवानी,और अन्य कार्यकर्ता ,जनप्रतिनिधि ,सरपंच, पंच व क्षेत्रवासी भारी तादाद में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU