Encounter between police and Naxalites मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का जवान शहीद, एक नक्सली ढेर

Encounter between police and Naxalites

Encounter between police and Naxalites कांकेर के हिदूर जंगल में मुठभेड़, एक जवान शहीद, एक नक्सली ढेर

 

Encounter between police and Naxalites कांकेर !   छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र से लगे हिदूर के जंगलों में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुयी, जिसमें बस्तर फाइटर्स का एक आरक्षक शहीद हो गया है। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है।


Encounter between police and Naxalites पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। कांकेर के थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत हिदूर के जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबल के जवान सर्चिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर हमला बोल दिया। आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल, बीएसएफ और डीआरजी द्वारा सर्चिंग अभियान जारी है।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश ठाकुर के अनुसार आज छोटेबेठिया पुलिस थाने के तहत हिदुर गांव के पास एक जंगल में उस समय गोलीबारी हुई जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

Encounter between police and Naxalites  हिदुर जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी के बारे में एक विशेष इनपुट के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया। राज्य पुलिस की इकाई बस्तर फाइटर्स के जवान रमेश कुरेठी मुठभेड़ में शहीद हो गए। मुठभेड़ में एक नक्सली भी मारा गया है। मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव और एक एक के 47 गन बरामद किया गया है।

Regional MLA Chaturi Nand बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर विधायक चातुरी नंद ने किया प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत

फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि शहीद जवान रमेश कुरेठी कांकेर जिले के पखांजुर के संगम गांव के निवासी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU