Encounter – एनकाउंटर सही, लेकिन हत्या गलत: कमल

Encounter

Encounter एनकाउंटर सही, लेकिन हत्या गलत: कमल

Encounter खरगोन !  मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने आज कहा कि एनकाउंटर सही है, लेकिन हत्या गलत है।
खरगोन जिला मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा में माफिया अतीक अहमद से जुड़े प्रश्न को लेकर  पटेल ने कहा कि एनकाउंटर सही है, लेकिन हत्या गलत है।

https://jandhara24.com/news/152482/police-constables-dead-body-found-floating-in-the-pond-the-officers-covered-the-sheet-of-silence/

Encounter  उन्होंने सवाल किया कि जो समाज और मानवता के लिए खतरा है, देश और कानून को नहीं मानता, क्या उन्हें देश में रहने का अधिकार है।  पटेल ने कहा कि जिन्होंने कल हत्या की उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है और कानून उन्हें सजा देगा।

Prayagraj Breaking : अतीक अहमद की हत्या या वध ? कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किये गए बाहुबली अतीक और भाई अशरफ अहमद
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा घटनाक्रम पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए  पटेल ने कहा कि लगता है,  कमलनाथ की कोई निजी हानि हो गयी और इनका वोट बैंक तकलीफ में आ गया।

Encounter
Encounter – एनकाउंटर सही, लेकिन हत्या गलत: कमल

Encounter  उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को मारकर भगाया जा रहा था, तब कांग्रेसियों ने कोई बयान नहीं दिया, तब इन्हें तकलीफ नहीं होती थी। इस दौरान हम लोग सड़कों पर आते थे और विरोध करते थे।’


उन्होंने कहा कि अब जब देशद्रोही हत्यारे गुंडे बदमाश और आतंकवादियों का सफाया हो रहा है, तो इन्हें इतनी तकलीफ हो रही है, जिससे यह सिद्ध होता है कि कांग्रेस किसके साथ है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए पहले देश है, फिर समाज, फिर पार्टी और फिर स्वयं। कांग्रेस के लिए सिर्फ कुर्सी सर्वोपरि है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU