Election Commission of India राजनीतिक विज्ञापनों एवं पेड न्यूज के संबंध में भी ली जानकारी

Election Commission of India

Election Commission of India व्यय प्रेक्षक ने व्यय और मीडिया मॉनिटरिंग के लिए की गई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Election Commission of India गरियाबंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन – 2024 के निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक आईएएस श्री राम प्रभु उदय आर. ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में आज संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में स्थापित व्यय अनुवीक्षण इकाई एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) इकाई, शिकायत शाखा, सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया।

 

Election Commission of India  व्यय प्रेक्षक श्री राम प्रभु उदय आर. ने व्यय अनुवीक्षण इकाई के निरीक्षण के दौरान टीम के सदस्यों द्वारा की जा रही व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों का जायजा लिया। साथ ही संधारित की जा रही पंजियो का भी अवलोकन किया। उन्होंने व्यय मॉनिटरिंग के कार्यों को गंभीरता से करने के निर्देश मौजूद अधिकारी कर्मचारियों को दिए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, संयुक्त कलेक्टर  नवीन भगत, एसडीएम  विशाल महाराणा, आईटी के उपनिदेशक श्री नेहरू निराला, सहायक संचालक जनसंपर्क एवं एमसीएमसी सदस्य सचिव  हेमनाथ सिदार सहित अन्य अधिकारी एवं मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) की टीम मौजूद रहे।

इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक श्री राम प्रभु उदय आर. ने संयुक्त जिला कार्यालय के प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक 71 में स्थापित मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) के विभिन्न इकाई प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया और एफएम आकाशवाणी अनुवीक्षण इकाई का अवलोकन किया। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवलोकन करने वाली टीम से विभिन्न टीवी चैनलों सहित स्थानीय केबल पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों एवं राजनीतिक विज्ञापनों तथा पेड न्यूज के संबंध जानकारी ली।

Katghora Forest Division 31 हाथियों के दल का कहर , गजराजों ने किया पेड़ को धराशायी

इसके अलावा उन्होंने प्रिंट मीडिया के तहत स्थानीय अखबारों में प्रकाशित होने वाले राजनीतिक विज्ञापन सहित अन्य पेड न्यूज सहित चर्चा, परिचर्चा की भी जानकारी ली और अब तक किए गए अनुवीक्षण कार्यों का अवलोकन किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU