Durg Traffic Police : 11 महीनो में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा गया करोड़ों का चालान

Durg Traffic Police :

Durg Traffic Police :  12 महीने में 45 हजार से ज्यादा लोगों ने तोड़ा ट्रैफिक रूल्स

Durg Traffic Police :  दुर्ग !  ट्रैफिक नियमों का अनदेखी में दुर्ग ज़िले की जनता आगे हैं, शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले हर पर 10 हजार जुर्माना वसूला हैं, बीते 12 महीने में 45 हजार से ज्यादा ने ट्रैफिक रूल्स तोड़ा है, इस बार भी जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक ट्रैफिक पुलिस विभाग ने करोड़ों रुपए का जुर्माना वसूला हैं।

Durg Traffic Police :  दुर्ग जिले में बीते 11 महीनो में दुर्ग ट्रैफिक पुलिस द्वारा करोड़ों का चालान काटा गया है, लोगों को अवेयरनेस को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार काम कर रही है, फिर भी लोग सुधारना नहीं चाह रहे हैं, इसके चलते लगातार हादसा भी देखा जा रहा है, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि अभी भी कई लोग ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे है,कोई हेलमेट नहीं पहनता तो कोई नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने से बाज नहीं आते हैं, उन्होंने बताया कि चौक चौराहों पर प्वाइंट लगाकर समझाइस भी दी जाती हैं, जिसके बाद सख्ती बरतकर कार्रवाई भी की जा रही हैं।

नाबालिग वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही हैं। सतीश ठाकुर ने बताया कि एनफोर्समेंट में ट्रैफिक पुलिस काम करती है, जिले में जनवरी से लेकर दिसंबर तक 45 हजार वाहनों पर हम लोगों ने कार्यवाही की है जो लोग ट्रैफिक रूल्स को तोड़ा है,वही एक करोड़ 65 लाख रुपए जुर्मान की वसूली की गई है।

Pakhanjoor Police : पांच सौ से अधिक ग्रामीणों से ठगी करने वाले बंटी-बबली चढ़े पखांजूर पुलिस के हत्थे

Durg Traffic Police :  लगातार ट्रैफिक विभाग द्वारा शॉर्ट फिल्म और अन्य तरीकों से लोगों को अवेयरनेस की जा रही है, आने वाले नए साल में लोगों को विशेष रूप से अवेयरनेस की जाएगी, लोगों को कार चलते समय हमेशा सीट बेल्ट लगे और बाइक चलाते समय हेलमेट का विशेष ध्यान दिया जाए,इससे चालान और दुर्घटना से बच सकते हैं,हम लोगों ने एनालिसिस किया है कि दुर्घटना का मूल कारण नशा और खतरनाक ढंग से बाइक चलाना, आने वाले समय में लोगों को अवेयरनेस होना बहुत जरूरी है, खुद के साथ-साथ दूसरे का जान बचा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU