Durg Police Breaking अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्कर को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, देखिये video

Durg Police Breaking

रमेश गुप्ता

 

Durg Police Breaking मादक पदार्थ चिट्टा के सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारी चढ़े दुर्ग पुलिस के हत्थे

 

 

 

Durg Police Breaking भिलाई. ..पंजाब से लाकर दुर्ग भिलाई में मादक पदार्थ चिट्टा के सप्लाई करने वाले अंतर्राज्यीय नशे के कारोबारियों पर दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दो तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता मिली है l पुलिस ने तकरीबन 16 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा ) जुमला कीमती तकरीबन 01 लाख रूपये का बरामद किया है l

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश पर जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर भिलाई) सुखनंदन राठौर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर दुर्ग) अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) सुश्री रीचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेम प्रकाश नायक, नगर पुलिस अधीक्षक (छावनी ) हरिश पाटिल के मार्गदर्शन में एवं एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय व थाना प्रभारी कुम्हारी उप निरीक्षक डी.डी. वर्मा के नेतृत्व में एसीसीयू एवं थाना की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था ।

Durg Police Breaking  टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गाए थे । जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नशे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी।

इसी दौरान टीम को विशेष सूत्रों से पता चला की पंजाब निवासी निशांत सिंह एवं सतेन्दर सिंह पंजाब से मादक पदार्थ चिट्टा
( हेरोईन) लेकर आये है जिसे लोकल सप्लाई करने के लिए कुम्हारी क्षेत्र में घूम रहे है, कि सूचना पर टीम द्वारा
घेराबंदी कर पंजाब निवासी निशांत सिंह एवं सतेन्दर सिंह को पकड़ा गया।

Durg Police Breaking  मौके पर विधिवत् इनकी तलाशी लेने पर उक्त आरोपियों के अलग-अलग कब्जे से जुमला 16 ग्राम मादक पदार्थ हेराईन (चिट्टा ) मिला। जिससे मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त नशीली पदार्थ जुमला कीमती तकरीबन 01 लाख रूपये की मशरूका बरामद करजप्त किया गया। मौके पर ही आरोपियों के विरूद्ध विधिवत् कार्यवाही की गयी। थाना कुम्हारी से आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 69 / 2024 धारा 22 (क) एनडीपीएस एक्ट के तहत् पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. सगीर खान, चन्द्रशेखर बंजीर, आरक्षक भावेश पटेल, रिन्कू सोनी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, राकेश चौधरी, अजय गहलोत थाना कुम्हारी से सउनि अजय सिंह, आरक्षक मनीष वर्मा, राजकुमार, कविन्द्र साहू, विनेश शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

Durg Police Breaking  आरोपियों का नाम

 

President of Balodabazar School Committee शाला विकास समिति अध्यक्ष व कांग्रेस जनप्रतिनिधि ने बच्चों को कराया न्योता भोज

01.निशांत सिंह पिता सुखविंदर सिंह उम्र 28 साल निवासी मानकपुरा थाना सरायअमानत खान जिला तरनतारन
पंजाब |
02. सतेन्दर सिंह पिता बलजीत सिंह उम्र 25 साल निवासी मानकपुरा थाना सरायअमानत खान जिला तरनतारन
पंजाब ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU