Durg Police : दुर्ग पुलिस ने ऐसे दबोचा झपटमार गिरोह के एक सदस्य को , जानें पूरा मामला …

Durg Police :

रमेश गुप्ता

 

Durg Police : दुर्ग पुलिस ने ऐसे दबोचा झपटमार गिरोह के एक सदस्य को , जानें पूरा मामला …

 

Durg Police : भिलाई। दुर्ग पुलिस ने बुधवार को एक झपटमार को दबोचा है। उसके कब्जे से दोपहिया वाहन और मोबाइल समेत कुल 1.5 लाख का मशरूका बरामद किया गया है। पुलिस से हुई पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल भी कर लिया है। मामले की तहकीकात जारी है।

Durg Police : क्या है पूरा मामला

 

Durg Police : दरअसल 26 दिसंबर को खुर्सीपार निवासी प्रियंका शाह 24 दिसंबर की रात को अपने काम को खत्म कर वापस घर जा रही थी। इसी दौरान छावनी थाना क्षेत्र के गोयल क्लीनिक के सामने पावर हाउस में दोपहिया सवार 2 युवकों ने अचानक उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गए। उनके मोबाइल के पेटीएम से 9090 रूपए की निकासी भी कर ली। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म कायम कर विवेचना में लिया।

 

Durg Police : कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस

 

दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राम गोपाल गर्ग , एएसपी अभिषेक कुमार झा के कुशल मार्ग दर्शन में टीम ने लगातार आसपास के सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रवि चौधरी को नंदिनी चौक से उठाया गया। जो एक मोबाइल किसी को बेचने की फिराक में था। आरोपी रवि चौधरी राजीव नगर का निवासी बताया जा रहा है। पूछताछ में उसने अपने जुर्म का इकबाल भी कर लिया है। पुलिस उसे सक्षम न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।

Durg Police : सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज से इनकी पहचान हुई है l

Breaking : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पीएम मोदी की गारंटी को शीघ्रता से पूरा करने सरकार की 100 दिन की कार्य योजना पर विस्तृत विचार-विमर्श
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छावनी सोनल ग्वाला, उप निरीक्षक अजय सिंह एवं एसीसीयू से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सगीर खान, चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, राकेश चौधरी, राकेश अन्ना, गुनित कुमार, भावेश पटेल, जावेद खान की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU