Drishti CPS Foundation एम्स , आईआईटीआई, दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन का प्रौद्योगिकी कार्यक्रम घोषित

Drishti CPS Foundation

Drishti CPS Foundation एम्स , आईआईटीआई, दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन का प्रौद्योगिकी कार्यक्रम घोषित

Drishti CPS Foundation नयी दिल्ली !   डिजिटल स्वास्थ्य के क्षेत्र में हितधारकों को प्रौद्योगिकी उन्नयन में सहयोग के लिये अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) , नयी दिल्ली और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (आईआईटीआई), दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन ने शनिवार को यहां एसईटीयू-2024 कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।

प्रौद्योगिकी उन्नयन के लिये हितधारकों से साथ सम्पर्क (एसईटीयू) की यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2018 में शुरू किये गये नेशनल मिशन ऑन इंटरडिसिप्लिनरी (अलग-अलग विषयों के बीच ) साइबर-फिजिकल सिस्टम्स ( एनएमआईसीपीएस ) के तहत चलाया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य भारत में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा नवाचार को बढ़ावा देना है।

Drishti CPS Foundation इन संस्थानों ने कहा है कि एसईटीयू-2024 एक सहयोगी कार्यक्रम है, और यह एम्स, नयी दिल्ली और दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के बीच प्रौद्योगिकी मिलन का एक अनूठा मंच होगा और यह त्याधुनिक स्वास्थ्य देखभाल प्रौद्योगिकियों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देगा।

इस सहयोग का उद्येश्य शैक्षणिक संस्थानों और तकनीकी स्टार्टअप के अनुप्रयोगों में वास्तविक जगत की जरूरतों के अनुसार नवाचार को बढ़ावा देकर भारत में स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य को नया आकार देना चाहता है।

इस समझौते की घोषणा के कार्यक्रम में देश के आठ एम्स के निदेशक और वरिष्ठ डॉक्टर, विभिन्न आईआईटी के शोधकर्ता, एनआईटी/ आईआईआईटी के प्रौद्योगिकी डेवलपर, मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल थे। एम्स ने प्रौद्योगिकी विकसित करने वालों और संभावित उपयोगकर्ताओं के बीच सार्थक संपर्क की सुविधा प्रदान की है ताकि नवाचार और उस पर अमल के बीच के अंतर को को प्रभावी ढंग से कम किया गया।

Drishti CPS Foundation इस अवसर पर एम्स, नयी दिल्ली के निदेशक डॉ. एम. श्रीनिवास ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप, मितव्ययी और लागत प्रभावी स्वास्थ्य देखभाल समाधान विकसित करने की जरूरत को रेखांकित किया। एम्स, नयी दिल्ली

के पूर्व निदेशक एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम सी मिश्रा ने वर्तमान स्वास्थ्य देखभाल परिदृश्य में डिजिटलीकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के परियोजना निदेशक प्रो.भूपेश कुमार लाड ने शिक्षा जगत, स्टार्टअप और स्वास्थ्य सेवा संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका और फाउंडेशन के प्रयासों पर जोर दिया।

Drishti CPS Foundation दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आदित्य एस जी व्यास ने इस क्षेत्र में हितधारकों के बीच संबंधों के विस्तार के महत्व पर जोर दिया तथा अधिक सहयोगात्मक प्रयास और ज्ञान साझा करने की जरूरत पर बल दिया।

Police Headquarters Chhattisgarh आरक्षक संवर्ग की सीधी भर्ती : ऑनलाईन आवेदन अब 6 मार्च तक, 5967 पदों पर होगी भर्ती

इन संस्थानों की ओर से कहा गया कि केन्द्र सरकार का विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग  के सहयोग से, आईआईटीआई ,दृष्टि सीपीएस फाउंडेशन डिजिटल स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU