Dongargarh Assembly : डोंगरगढ़ सीट से नए व युवा चेहरा को मौका देगी तो रविंद्र रामटेके का नाम नंबर वन

Dongargarh Assembly

Dongargarh Assembly : डोंगरगढ़ विधानसभा भाजपा सीट से प्रबल दावेदार

 

Dongargarh Assembly राजनांदगांव । डोंगरगढ़ विधानसभा अनुसूचित जाति आरक्षित सीट से रविन्द्र रामटेके ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदारी पेश की है। उनकी इस दावेदारी से समर्थकों एवं शुभचिंतकों में भारी खुशी व्यक्त है। एवं मांग की गई है कि भाजपा से जीत का माद्दा रखने वाले रविन्द्र रामटेके को टिकट दी जाए। डोंगरगढ़ सीट से अगर भाजपा नए व युवा चेहरा को मौका देगी तो रविंद्र रामटेके का नाम नंबर वन होगा।

Dongargarh Assembly उल्लेखनीय है कि  रामटेके बौद्ध समाज छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर का नेतृत्व करने की वजह से सभी जिला के सामाजिक लोगो से तालमेल रखने की वजह से दर्जनों विधान सभा पर प्रभाव पड़ेगा। समाज को संगठित करने विशेष योगदान हमेशा से रहा है।

भारतीय जनता पार्टी में प्राथमिक सदस्यता के बाद सक्रिय सदस्य वर्तमान पद सक्रिय सदस्य होने के बाद शक्ति केन्द्र प्रभारी,जिला अनु. जाति मोर्चे में दो बार जिला महामंत्री का दायित्व, मण्डल कार्य समिति सदस्य, वर्तमान में समरसता सप्ताह में जिला संयोजक आदि पदो पर रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई, भाजपा में अपनी जिम्मेदारियो बखूबी निभा रहे हैं जिसमें अनु. जाति के लोगो में समरसता का भाव जागृत करके पार्टी की विचारधारा से जोड़ने हेतु महत्वपूर्ण कार्य, विधानसभा, लोकसभा एवं स्थानीय चुनावों में प्रत्यक्ष योग्यतानुसार दिये गये कार्यो का निर्वहन, लोकसभा, विधानसभा चुनाव में अनु. जाति के लोगो को डोंगरगढ़ विधानसभा एवं मेरे प्रभाव के घुमका, मण्डल के क्षेत्रो में विशेष जिम्मेदारी वरिष्ठों के मार्गदर्शन से मिली, डोंगरगढ़ लोकसभा एवं विधानसभा क्षेत्र में महत्वपूर्ण विषयों पर अप्रत्यक्ष प्रभाव डालने विशेष योगदान, पार्टी के निर्देशानुसार 500 अनु. जाति के लोगो को शासन की योजनाओं से जोड़कर मंचीय आयोजन एवं समरसता भोज, पार्टी के निर्देशानुसार डोंगरगढ़ सहित राजनांदगांव में विभिन्न आयोजन करके पार्टी से जोड़ने का कार्य।

भारतीय जनता पार्टी के जनसम्पर्क आयोजन में विभिन्न स्थानों पर स्वागत एवं 350 से ज्यादा लोगो का पार्टी प्रवेश करवाया, मान, प्रधानमंत्री  के डोंगरगढ़ के आयोजन में 24 बसो के माध्यम में कार्यकर्ताओं को ले जाने की जिम्मेदारी, समय-समय पर वरिष्ठ जनो के निर्देशानुसार प्रदेश के आहवान के अलावा कई समन्वयक कार्य किये गये जिससे पार्टीयो को मजबूती मिली, वर्तमान मे जिलाध्यक्ष होने के नाते सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन जिला टोली और मण्डल स्तर पर टोली बनाकर कार्य सम्पादित किया जा रहा है, जिसका परिणाम आशानुकूल बना हुआ है।

बी.ई. एम.टेक. एम.बी.ए. एम.बी.ए. एम.ए. अरविंद रामटेक पैसे से शैक्षणिक संस्थाओं का संचालन करते है। पार्टी में वे अभी वर्तमान में अनु. जाति जिलाध्यक्ष है। भाजपा में सदस्यता के साथ सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में पार्टी द्वारा सोपे गए प्रत्येक दायित्व निभाते आ रहे हैं।

मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री रामटेके ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व दिनों दिन खोते जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार की कथनी और करनी को जनता अच्छी तरह समझती है। अभी वर्तमान में डोंगरगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के विधायक है।

पिछले 5 वर्षों से छत्तीसगढ़ सहित डोंगरगढ़ विधानसभा में विकास कार्य शून्य है। जितने भी विकास कार्य छत्तीसगढ़ में हुए हैं। वह सिर्फ पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के देन है।

जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ अनेक प्रकार की योजनाएं चलाकर देश की जनता को सुविधा प्रदान कर रहे हैं आने वाले विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देते हुए सत्ता से बेदखल करेगी और साथ ही साथ लोकसभा चुनाव में पुनः भाजपा की नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी।

Development Block Durgukondal : आकाशीय बिजली गिरने से गौठान में 10 मवेशियों की मौत होने पर विधायक सावित्री मनोज मंडावी ने मांगी रिपोर्ट

डोंगरगढ़ विधानसभा में विकास कार्य के साथ-साथ जनता का कोई भी कम पिछले 5 वर्षों में नहीं हुआ है। क्योंकि कांग्रेस के विधायक होने का खामियाजा डोंगरगढ़ की जनता भुगत रही है। इस बार डोंगरगढ़ विधानसभा की जनता परिवर्तन के मूड में है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU