Director Production NMDC श्रमिक संगठन एसकेएमएस ने बचेली चेकपोस्ट का किया घेराव, जमकर की गई नारेबाजी

Director Production NMDC

दुर्जन सिंह

 

Director Production NMDC वेज रिवीजन व अन्य मांगो पर डायरेक्टर प्रोडक्शन के नकारात्मक रवैये से नाराज कर्मचारी

 

 

Director Production NMDC बचेली- एनएमडीसी के उत्पादन निदेशक दिलीप मोहंती के बचेली प्रवास के दौरान श्रमिक संगठन के साथ हुई बैठक में विभिन्न मंागो पर नकारात्मक रवैये से नाराज कर्मचारियेा ने 6 अप्रैल, शनिवार को बचेली चेकपोस्ट का घेराव किया। जानकारी के अनुसार बैठक में श्रमिक संगठन एसकेएमएस ने वेज रिवीजन सहित अन्य मंागो पर चर्चा करनी चाहिए। लेकिन इन सभी मुद्दो पर डीपी का व्यवहार सही नही रहने से संयुक्त खदान मजदूर संघ के पदाधिकारी बैठक से उठकर चले गये और नाराज कर्मियो ने पदाधिकारियो के नेतृत्व में चेकपोस्ट का घेराव किया तथा प्रबंधन व डायरेक्टर प्रोडक्शन के विरोध में नारेबाजी की गई।

 

अगर डीपी के पास समय नही, तो नही आना था- शंकरराव

 

एसकेएमएस सचिव टीजे शंकरराव ने बताया कि बैठक के दौरान डीपी (डायरेक्टर प्रोडक्शन) ने कहा कि जल्दी करिए आपका जो प्वांइट है हमारे एसओपी के पास नोट करा दीजिए, समय नही है। इतना देर इंतजार करने के बाद एसकेएमएस ने प्वाइंट नोट न कराते हुए वहाॅ से उठकर आ जाना उचित समझा।

शंकराव ने कहा कि वेज रिवीजन बहुत विलंब हो रहा है। वेज रिवीजन के बैठक के लिए जो समय प्रबंधन द्वारा दिया गया था उस तारीख के दौरान श्रमिक संगठन के बड़े लीडर उपस्थित नही है दूसरे तारीख देने को कहा गया था। इस पर कोई सकारात्मक जवाब नही मिला। इस वित्तीय वर्ष रिकार्ड तोड़ लौह अयस्क का उत्पादन किया है इस पर भी कोई जवाब नही मिला। इससे पहले 40 मिलीयन टन उत्पादन पर 40 हजार रूपये दिया गया। वर्कमेन कमाते है मेहनत करते है और एक्जीक्यूटिव हेप्पीनेस ट्ेनिंग के लिए गोवा जा रहे है। इस पर भी कोई सकारात्मक जवाब नही।

 

 

अगर डायरेक्टर प्रोडक्शन के समय नही है तो नही आना चाहिए और जब आना था तो यूनियन के साथ सारी बातचीत करनी चाहिए। ऐसे ही कई मांगे थी जिसपे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। जिस वज़ह से हमें यहां कदम उठाते हुए विरोध प्रदर्शन करना पड़ा।

 

Excise Act proceedings ऑपरेशन विश्वास : आबकारी एक्ट के तहत 36 आरोपियों के विरूद्व की गई कार्यवाही

 

जानकरी अनुसार रात करीब 12.30 अधिशासी निदेशक व अन्य अधिकारियो के चेकपोस्ट पर आने व वेज रिवीजन सहित अन्य मांगो में चर्चा करने व आश्वासन देने के बाद हड़ताल बंद किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU